दर्दनाक थेरेपी लेने के 1 महीने बाद ऐसे बदला शमी का लुक, बॉडी से गंदा खून निकलते ही आया चेहरे पर नूर

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। एक तरफ क्रिकेटर्स की परफॉमेंस और दूसरी तरफ उनकी मौज मस्ती, फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लगभग हर मैच में कमाल दिखा रहे हैं। आईपीएल की शुरुआत में शमी ने दर्दनाक कपिंग थेरेपी ली थी। इस थेरेपी के बाद उनकी पीठ पर बड़े-बड़े खून के थक्के जम गए थे। लेकिन अब एक महीने बाद उनके चहरे पर इसका असर दिखने लगा है और वह पूरी तरह तंदुरुस्त नजर आ रहे है। हाल ही में शमी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके चहरे पर एक अलग ही नूर नजर आ रहा है। इसे उनकी 1 महीने पहले ली कपिंग थेरेपी का नतीजा ही माना जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2020 10:21 AM IST
17
दर्दनाक थेरेपी लेने के 1 महीने बाद ऐसे बदला शमी का लुक, बॉडी से गंदा खून निकलते ही आया चेहरे पर नूर

आईपीएल 2020 अपने पूरे शबाब पर है। हर दिन दिलचस्प मैच के जरिए दर्शकों का मनोरंजन हो रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) भी इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

27

पंजाब के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी पूरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हर मैच में वह 2 से 3 विकेट ले ही लेते हैं। फील्ड के साथ - साथ वो दुबई में एंजॉय करते नजर आ रहे है।

37

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कपिंग थेरेपी (Cupping therapy) के एक महीने बाद अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें इस दर्दनाक थेरेपी के बाद उसका असर नजर आ रहा है। 

47

बता दें कि इन दिनों लोग अपने लुक और खूबसूरती को लेकर काफी कॉन्शस हो गए हैं। खूबसूरत और जवां दिखने महिलाओं के साथ ही पुरुष भी थेरेपीज लेते हैं उन्हीं में से एक है कपिंग थेरेपी। यह थेरेपी आपकी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाती है। 
 

57

मोहम्मद शमी ने भी यही थेरेपी ली थी। जिसके बाद उनकी स्किन पहले से ज्यादा जवां और हेल्दी नजर आ रही है। उनकी तस्वीर देखकर फैंस ये तक कहने लगे कि क्या बॉलीवुड स्टार्स की छुट्टी करनी है।

67

कपिंग थेरपी के लिए शीशे का कप इस्तेमाल करके वैक्यूम पैदा किया जाता है जिससे कि कप बॉडी से चिपक जाए। इसके बाद मशीन के जरिए शरीर से दूषित खून निकाला जाता है। इस थेरेपी के बाद स्किन ग्लो करने लगती है। 

77

ये थेरेपी लेने के बाद काफी समय तक शमी इसके निशान से परेशान थे। कई हफ्तों तक उनकी पीठ पर लाल, फिर काले रंग के चित्ते नजर आ रहे थे। हालांकि अब उन्हें इस थेरेपी का पॉजिटिव इफेक्ट भी दिखने लगा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos