कभी क्रिकेटर ने बीवी संग सरेआम किया रोमांस, तो कोई दिखा प्रेमिका की बांहों में, इस कारण भी याद रहेगा IPL2020

Published : Nov 11, 2020, 02:03 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 का शानदार सीजन खत्म हो गया है। इस बार कोविड-19 के चलते सभी मैच दुबई में हुए, ऐसे में फैंस की कमी तो बहुत खली। लेकिन प्लेयर्स की फैमली और कुछ चुनिंदा लोग स्टेडियम में टीम को चीयर करने जरूर पहुंचे थे। इस दौरान पूरे आईपीएल के सीजन में कई ऐसे मोमंट्स आए जब प्लेयर्स ने लोगों का दिल जीत लिया। मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए सूर्यकुमार यादव का अपने विकेट का बलिदान देना हो, या बीच में कोहली का अनुष्का और उनके होने वाले बच्चे के लिए प्यार। ऐसे ही कई और पल भी कैमरे में कैद हुए जिसे देखकर फैंस के मुंह से वाहहह.. निकला।

PREV
18
कभी क्रिकेटर ने बीवी संग सरेआम किया रोमांस, तो कोई दिखा प्रेमिका की बांहों में, इस कारण भी याद रहेगा IPL2020

आईपीएल सीजन 13 के फाइनल मैच के 11वें ओवर में कप्तान के लिए सूर्यकुमार यादव ने अपने विकेट की कुर्बानी दे दी और 19 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। रोहित भी अपने इस फैसले से काफी निराश दिखे और मैदान पर ही उदास होकर जमीन पर बैठ गए। इसके बाद फैंस के दिल में सूर्य के लिए इज्जत और बढ़ गई। 

28

25 अक्टूबर को आईपीएल के  44वां मुकाबले में कोहली और अनुष्का के बीच आंखों ही आंखों में बातचीत होती दिखी। अचानक विराट ने इशारे से अनुष्का से उनके खाना खाने के बारे में पूछा। कैमरामैन ने इस मोमेंट को रिकॉर्ड कर लिया। विराट के सवाल करने पर अनुष्का ने शरमा कर उन्हें हां में जवाब भी दिया। 

38

सीरीज की शुरुआत में किंग्स इलेवन पंजाब से बाहर रहे क्रिस गेल ने बीच में आकर टीम की पारियों को जरूर संभाला, लेकिन टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई। सीरीज से बाहर होने के बाद भी युनिवर्सल बॉस दुबई में पार्टी करते हुए नजर आए। एक के बाद एक उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए।

48

आईपीएल के बीच में ही टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को आया। पहली बार उन्होंने आईपीएल के बीच में अपनी टीम के साथ अपना बर्थडे मनाया। इसके बाद अनुष्का (Anushka Sharma) के साथ विराट डेट पर पहुंचे, इस दौरान दोनों काफी रोमांटिक नजर आए। अनुष्का कभी कोहली को किस करती, कभी उनकी बाहों में आंखें बंद कर उस मोमेंट को एंजॉय करती नजर आईं।
 

58

इस बार आईपीएल में आरसीबी को चीयर करने वालों में एक और नाम जुड़ा, वो था युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा का। उनके मैदान में आने से लोग चहल की शानदार परफॉमेंस के पीछे उन्हें लकी चार्म मान रहे थे। 

68

मैदान के बाहर भी ये लव बर्ड्स कभी होटल रूम में, तो कभी समुंदर किनारे एक-दूसरे की बांहों में नजर आए थे।
 

78

हार्दिक पंड्या वैसे तो अपने स्टाइल के लिए काफी मशहूर है, लेकिन इस सीजन वो दूसरों के स्टाइलिश भी बने नजर आए। मैदान के बाहर होटल रूम में पंड्या हाथों में ट्रिमर पकड़े महेंद्र सिंह धोनी के बाल काटते दिखे थे। 

88

पंजाब और मुंबई के बीच 18 अक्टूबर को हुआ मुकाबला कौन भूल सकता है। इस रोमांचक मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ था। वो भी एक नहीं, दो दो सुपर ओवर के बाद इसका फैसला आया। लेकिन मैच के रोमांच के अलावा जिस वजह से ये फेमस हुआ, वो रहा स्टेडियम में इस मिस्ट्री गर्ल का दिखना। मैच में एक झलक के बाद ये लड़की वायरल हो गई। लोग इसे गूगल करने लगे।

Recommended Stories