इस मैच का सबसे डेंजर मूवमेंट वह था जब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के सिर तेज बॉल पड़ते - पड़ते बची। दरअसल, मैच में राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने घातक गेंदबाजी की। इस दौरान एक उन्होंने एक बॉल ऐसी फेंकी जो सीधे हार्दिक पंड्या के सिर के पास से निकली। हार्दिक ने झुककर अपने आप को बचाया और पिच पर ही गिर गए।