7 साल से एक साथ खेलने वाली ये सलामी जोड़ी आज होगी आमने-सामने, कई बार खोल चुके हैं एक-दूसरे की पोल

Published : Nov 10, 2020, 01:57 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL2020) के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा। पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स (delhi capital) की टीम चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के खिलाफ मैदान में उतरेगी। दिल्ली और मुंबई का यह मुकाबला कई मायने में अहम होगा। एक तरफ दोनों टीमों के परफेक्ट 11, तो दूसरी तरफ भारत की सबसे सफल सलामी जोड़ियों में से एक शिखर धवन (shikhar dhawan) और रोहित शर्मा (rohit sharma) आज एक-दूसरे के आमने-सामने आने वाले हैं। इस नजरिए से ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन बाजी मारता हैं। बता दें कि एक साथ ओपनिंग करने के साथ ही ये दोनों प्लेयर काफी अच्छे दोस्त भी हैं। कई बार दोनों ने एक दूसरे कई सारे राज भी शेयर किए हैं। 

PREV
18
7 साल से एक साथ खेलने वाली ये सलामी जोड़ी आज होगी आमने-सामने, कई बार खोल चुके हैं एक-दूसरे की पोल

रोहित शर्मा और शिखर धवन को इंडियन क्रिकेट टीम की बेहतरीन सलामी जोड़ी के रूप में माना जाता हैं। 2013 से 2020 तक दोनों ने 4902 रनों की साझेदारी की है। ये ओपनिंग साझेदारी भारतीय जोड़ियों के रन में चौथे स्थान पर हैं।

28

आज होने वाले आईपीएल के फाइनल मैच में ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के अगेंस्ट होंगे। ऐसे में ये खेल अलग ही लेवल पर पहुंच जाएगा।

38

इनके बीच सिर्फ खेल की ही नही बल्कि पर्सनल भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। फैमिली फ्रेंड्स होने के साथ-साथ दोनों एक-दूसरे की खूब खिंचाई भी करते हैं। रोहित और धवन एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं। कई सारे शो में रोहित शर्मा ने धवन की पोलें भी खोली हैं।

48

एक टॉक शॉ में रोहित ने मजाक कहा था कि शिखर अंधविश्वासी हैं और कभी भी पहली बॉल फेस नहीं करता। तो वहीं, धवन रोहित को भुल्लकड़ कहते हैं।

58

रोहित बताते हैं कि जब टॉस हो जाता है और बैटिंग के लिए क्रीज पर जाना होता है तो धवन टॉयलेट चला जाता हैं। हर बार मैच में क्रीज पर जाने से पहले मुझे इसका इंतजार करना पड़ता है।

68

इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने बताया कि हर मैच में मुझे धवन को मोजे तक देने पड़ते है और ये वह सॉक्स कभी वापस नहीं करता हैं।

78

एक इंटरव्यू के दौरान जब रोहित से सबसे खराब रूममेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने झट से शिखर धवन का नाम लिया। उन्होंने कहा धवन सबसे गंदे रहते हैं।

88

दोनों के बीच ये छोटी-छोटी नोंकझोंक तो चलती रहती हैं पर दोनों बेस्ट ओपनिंग बेस्टसमैन और बेस्ट फ्रेंड्स हैं। टीम इंडिया के लिए तो दोनों साथ-साथ खेलते हैं पर देखना होगा कि आईपीएल में ये दोनों एक-दूसरे के अगेंस्ट कैसा खेलते हैं? पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Recommended Stories