कमरा नंबर 440 पहुंची धनाश्री, खोलते ही मंगेतर ने भर लिया बांहों में

Published : Oct 24, 2020, 09:25 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में आईपीएल 2020 (IPL2020) के मैच खेले जा रहे हैं। इस बार टीमों को चीयर करने के लिए दर्शक तो मैदान में नहीं हैं पर कुछ खास लोग वहां जरूर पहुंच रहे हैं। इन्हीं खास लोगों में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनाश्री वर्मा भी हैं, जो कुछ समय पहले ही दुबई पहुंची थी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही रही है। कभी मैदान पर चीयर करने धनाश्री पहुंचती हैं, तो कभी बीच पर दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आते हैं। हाल ही में चहल के कमरे में जाते हुए धनाश्री (Dhanashree Verma) को देखा गया। अपने रूम के बाहर होने वाले पत्नी को देखकर चहल की खुशी की ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने गेट पर ही उन्हें अपनी बांहों में भर लिया। दोनों की ये तस्वीर जमकर सुर्खियां बटोर रही है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

PREV
17
कमरा नंबर 440 पहुंची धनाश्री, खोलते ही मंगेतर ने भर लिया बांहों में

सगाई के बाद 2 महीने दूर रहने से धनाश्री और चहल का प्यार और ज्यादा बढ़ गया। हाल ही में दुबई पहुंची अपनी मंगेतर को देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

27

हाल ही में युजवेंद्र चहल के कमरे के बाहर उनकी होने वाली पत्नी को स्पॉट किया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

37

बता दें कि आरसीबी की टीम दुबई के वालडॉर्फ एसोरिया होटल में रुकी है। इस होटल के रूम नंबर 440 में टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र ठहरे हुए हैं। हालांकि प्लेयर्स की फैमली के लिए अलग से रूम बुक किए गए है।

47

ऐसे में चहल की मंगेतर उनसे दूर नहीं रह पाई और उनसे मिलने होटल रूम में जा पहुंची। उन्हें वहां देखकर युजी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने उसे कमरे के बाहर ही जोर से छप्पी दे दी। 

57

बता दें कि धनाश्री वर्मा 12 अक्टूबर को ही अपने होने वाले पति से मिलने दुबई पहुंच गई थी। उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने इसका खुलासा किया था। 

67

धनाश्री और युजवेंद्र चहल ने 8 अगस्त को लॉकडाउन के दौरान सगाई की थी। इसके बाद 21 अगस्त को वो आईपीएल के लिए दुबई आ गए थे। इस दौरान वह अपनी मंगेतर के साथ ऑनलाइन तो जुड़े थे लेकिन अब दोनों की मुलाकात हो गई।

77

Recommended Stories