3 महीने का हुआ नन्हा पंड्या, जन्म के बाद पिता के साथ बिता पाया बस इतने ही दिन

स्पोर्ट्स डेस्क : इस साल आईपीएल 2020 (IPL2020) का आयोजन दुबई में किया जा रहा है। ऐसे में कई क्रिकेटर्स अपने परिवार से दूर हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के प्लेयर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी पत्नी और बेटे अगस्त्य से नहीं मिल पा रहे हैं। उन्हें यूएई गए 2 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। ऐसे में 30 अक्टूबर को उनका शहजादा 3 महीने का होगा। इस दौरान उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविच (Nataša Stanković) ने बेटे के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं। साथ ही छोटू पंड्या की फोटो उसके पापा ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर की और 3 महीने का होने पर उसे बधाई दी और याद किया। बता दें कि अगस्त्य के पैदा होने के बाद वह सिर्फ 21 दिन ही अपने पिता के साथ रह पाया था।

(फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम)

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2020 8:03 AM
19
3 महीने का हुआ नन्हा पंड्या, जन्म के बाद पिता के साथ बिता पाया बस इतने ही दिन

मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या इस वक्त दुबई में अपने घर से दूर है। वहीं, उनका बेटा अब 3 महीने का हो गया है।

29

छोटू पंड्या इन दिनों इंडिया में अपनी मां नताशा के साथ हैं। बेटे से दूर पापा पंड्या भी सोशल मीडिया के जरिए उससे जुड़े हुए है।

 

 

39

अगस्त्य (Agastya) का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। और अब वह  3 महीने का हो गया है। इस मौके पर नताशा ने अकेले ही बेटे के खास दिन को सेलिब्रेट किया है और एक क्यूट फोटो के जरिए उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया है।

49

फोटो को शेयर करते हुए नताशा ने लिखा कि 'हमें आपकी बहुत याद आ रही हार्दिक', तो वहीं नताशा के पति ने भी दोनों की इस क्यूट फोटो पर कमेंट किया कि 'आप दोनों को बहुत मिस कर रहा हूं'।

59

इस दौरान हार्दिक पंड्या ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर मां और बेटे की तस्वीर शेयर की और लिखा की हैप्पी 3 मंथ्स टू अवर बॉय ( Happy 3 month to our Boy) 

69

बेटे के 3 महीने का होने पर मम्मी नताशा ने केक भी कट करवाया। अगस्त्य के केक पर फैंस की नजर टिक गई। जंगल थीम पर बनावाया उसका केक बहुत ही अच्छा लग रहा है।

79

बता दें कि हार्दिक की मां नलिनी पंड्या भी आए दिन अपने पोते के साथ अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं, जिसमें दादी और पोता एक साथ बहुत एंजॉय करते हैं।
 

89

हार्दिक पंड्या की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ है। उन्होंन हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा के साथ दुबई में सगाई की थी। वहीं मई महीने में शादी के बाद अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।

99

नताशा स्टैनकोविच पेशे से मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 'सत्याग्रह' और 'फुकरे रिटर्न्स'  जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है। वहीं हार्दिक टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हैं। फिलहाल आईपीएल में उनकी टीम 16 अंक के साथ क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos