वैसे रोहित की इस भूलने की आदत से टीम मेंबर परेशान रहते हैं। लेकिन उनकी इसी आदत ने उन्हें उनकी लाइफ पार्टनर रितिका के नजदीक पहुंचाया था। दरअसल, रितिका रोहित की मैनेजर रह चुकी हैं। ऐसे में रोहित की इस आदत के चलते कई बार वह उन्हें उनकी चीजें याद दिलवाती थी।