फैंस के साथ इंस्टा पर लाइव बातें कर रही थीं धनाश्री, तभी कमेंट बॉक्स में मंगेतर ने उड़ा दिया मजाक

स्पोर्ट्स डेस्क: दुबई में चल रहे आईपीएल 2020 (IPL2020) का रोमांच तो बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ रोज-रोज मजेदार मैच तो दूसरी तरफ क्रिकेटर्स की दुबई में अपनी फैमली के साथ मौज-मस्ती करती तस्वीरें फैंस का खूब मनोरंजन कर रही है। सोशल मीडिया क्वीन धनाश्री वर्मा (dhanashree verma) भी इन दिनों अपने मंगेतर के साथ दुबई में है, लेकिन इस दौरान वह अपने फैंस से लाइव सेशन के जरिए जुड़ रही है, पर ये क्या यहां भी चहल (yuzvendra chahal) उनका पीछा करते हुए पहुंच गए और इंस्टा लाइव पर ही ऐसा कमेट कर दिया, जो आकर्षण का केंद्र बन गया। दरअसल, इन दिनों ड्रीम इलवेन का एक एड बहुत फेमस हो रहा है। इसी को लेकर युजी ने धनाश्री को कमेंट कर दिया और उनका मजाक उड़ाया। 
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 11:13 AM
19
फैंस के साथ इंस्टा पर लाइव बातें कर रही थीं धनाश्री, तभी कमेंट बॉक्स में मंगेतर ने उड़ा दिया मजाक

अपने मंगेतर से लगभग 2 महीने दूर रहने के बाद आखिरकार चहल और धनाश्री की मुलाकात हो ही गई। इन दिनों दोनों दुबई में टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

29

इस बीच धनाश्री सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से भी लगातार इन्ट्रेक्ट कर रही हैं। हाल ही में एक लाइव सेशन के दौरान चहल ने धनाश्री की खूब मजाक उड़ाया।

39

लाइव के दौरान चहल ने धनाश्री को कमेंट किया कि 'हाय मैं बोल देता हूं आप ड्रीम इलेवन पर टीम बना लो'। चहल के इस कमेंट के बाद फैंस ने कमेंट किया कि 'अपनी बीवी को तो छोड़ दो'। 

49

दरअसल इन दिनों ड्रीम इलेवन का एड बहुत पॉपुलर हो रहा है, जिसमें क्रिकेटर आम लोग से कहते हैं कि आपका काम हम कर देते है, तब तक आप ड्रीम इलेवन पर टीम बना लो।

59

चहल और धनाश्री वैसे भी क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के क्यूट कपल्स में से एक है। दोनों की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। 

69

हाल ही में दुबई बीच पर दोनों की एक तस्वीर बहुत छाई हुई है, जिसमें धनाश्री के खुले लंबे बाल और उनकी खूबसूरत हंसी फैंस को बहुत पसंद आ रही है। साथ चहल उनको पीछे से छप्पी देते नजर आ रहे हैं। 

79

धनाश्री वर्मा 12 अक्टूबर को ही अपने होने वाले पति से मिलने दुबई पहुंच गई थी। उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने इसका खुलासा किया था। लेकिन कोरोना महामरी के चलते वह 7 दिन तक क्वारंटीन पीरियड (Quarantine period) में थी।

89

बता दें कि आईपीएल के 13 वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार प्रदर्शन कर रही है। प्वाइंट्स टेबल में भी बेंगलुरु की टीम 12 अंक के साथ टॉप थ्री में है।

99

धनाश्री और युजवेंद्र चहल ने 2 महीने पहले ही लॉकडाउन के दौरान सगाई की थी। इसके बाद 21 अगस्त को वो आईपीएल के लिए दुबई आ गए थे। इस दौरान वह अपनी मंगेतर के साथ ऑनलाइन तो जुड़े थे लेकिन अब दोनों की मुलाकात हो गई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos