कोहली के हर मैच में एक ही घड़ी पहनकर जाती हैं अनुष्का शर्मा, जानें क्या है इसके पीछे का राज

स्पोर्ट्स डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड को इंजॉय कर रही हैं और अपने पति के साथ दुबई में समय बिता रही हैं। उनके पति और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आईपीएल में कमाल की परफॉर्मेंस दे रही है। हाल ही में आरसीबी ने केकेआर को करारी शिकस्त दी और 85 रनों के सबसे छोटे टारगेट को महज 13.3 ओवर में ही पूरा कर लिया। विराट की इस जीत से अनुष्का भी काफी खुश हैं। आईपीएल के हर सीजन में वह अपने पति को चीयर करने मैदान पर जरूर जाती है। लेकिन इस दौरान क्या आपने एक चीज नोटिस की है कि वो एक ही घड़ी और ब्रेसलेट पहनकर नजर आती है। आखिर घड़ियों का इतना बड़ा कलेक्शन होने के बाद भी वो यही वॉच क्यों पहनती है, आइए आपको बताते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2020 9:26 AM / Updated: Oct 22 2020, 01:20 PM IST
19
कोहली के हर मैच में एक ही घड़ी पहनकर जाती हैं अनुष्का शर्मा, जानें क्या है इसके पीछे का राज

आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में विराट कोहली और उनकी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। बुधवार को अबु धाबी में हुए आरसीबी (RCB) और केकेआर (KKR) के मैच में बैंगलुरु ने शानदार जीत दर्ज की है। 

29

इस मैच में कोहली ने अपनी कप्तानी पारी खेली। वो ज्यादा रन तो नहीं बना पाए पर आखिर वक्त तक मैदान पर टिके रहे। उन्होंने 17 बॉल में 18* रन ही बनाए थे।

39

आरसीबी की इस जीत से उनकी पत्नी और होने वाले बच्चे की मां अनुष्का भी बहुत खुश है। इस समय अनुष्का अपना प्रेग्नेंसी पीरियड को इंजॉय कर रही हैं, इसी बीच वह कोहली की टीम के सपोर्ट करने स्टेडियम भी आती हैं।

49

बता दें कि शादी से पहले से अनुष्का विराट को चीयर करने मैदान पहुंचती हैं। आईपीएल के हर सीजन में उन्हें देखा जाता है। इस दौरान यह भी देखा गया है कि वह एक ही घड़ी और ब्रेसलेट पहनी रहती है।

59

दरअसल, अनुष्का के पास हजारों घड़ियों का कलेक्शन होने के बाद भी वह अपने पति के मैच के दौरान सिर्फ यही घड़ी इसलिए पहनती है, क्योंकि वो इसे कोहली के लिए लकी चार्म मानती हैं।

69

आईपीएल के इसी सीजन में अनुष्का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं। इस दौरान अनुष्का ने ब्लू कलर का ड्रेस पहनी थी, साथ ही अपनी फेवरेट घड़ी और ब्रेसलेट भी। इस मैच में विराट कोहली ने 90 रनों की शानदार पारी खेली थी। विराट की धमाकेदार परफॉर्मेंस पर अनुष्का शर्मा ने उन्हें फ्लाइंग किस दी। फ्लाइंग किस करते हुए अनुष्का की फोटोज खूब वायरल हुई।

79

अनुष्का और विराट कोहली बॉलीवुड और क्रिकेट के बेस्ट कपल्स में से एक है। दोनों ने 2017 में शादी की थी। इससे पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। फिलहाल आईपीएल में पहली जीत के साथ कोहली अपने पापा बनने का सपना भी देख रहे हैं। जनवरी में उनके घर नन्हा मेहमान आएगा।

89

बता दें कि आईपीएस के 13वें सीजन में आरसीबी एक के बाद एक मैच जीतती जा रही है। इसी जीत के चलते प्वाइंट्स टेबल में वह 14 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos