बीवी को बुर्के में रखने से विवादों में आया था ये क्रिकेटर, बड़े भाई के लिए कुर्बान कर दिया था 10 साल का प्यार

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) 27अक्टूबर को अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडरों में से एक है। इरफान पाकिस्तान के खिलाफ साल 2006 में टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लगाने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। अपने खेल के साथ- साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। चाहे 10 साल तक ऑस्ट्रेलिया की शिवांगी देव के साथ रिलेशन में रहने के बाद भाई के लिए उसे छोड़ना हो, या अपनी पत्नी को बुर्का पहनाना, वे हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते है, उनके कुछ अनसुने किस्से। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2020 3:25 PM / Updated: Oct 27 2020, 03:30 PM IST
18
बीवी को बुर्के में रखने से विवादों में आया था ये क्रिकेटर, बड़े भाई के लिए कुर्बान कर दिया था 10 साल का प्यार

भारतीय क्रिकेट में कपिल देव (Kapil Dev) के बाद सबसे टेलेंटड भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को माना गया था। 19 साल की उम्र में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से अपना करियर शुरू किया था।

28

2007 टी20 वर्ल्ड कप में इरफान ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को 16 रन देकर तीन विकेट महज चटकाए थे। इसके लिए इरफान को 'प्लेयर ऑफ द फाइनल' भी चुना गया था। भारत की जीत में उनका अहम योगदान था। 

38

क्रिकेट के साथ- साथ इरफान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। 2003 में पठान की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली शिवांगी देव से हुई थी। वहऑस्ट्रेलिया में भारतीय राजनयिक की बेटी है। लगभग 10 साल तक दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशन में थे।

48

ऐसी खबरें थीं कि शिवांगी भी भारत आईं और करीब तीन साल तक वडोदरा में रहीं। बाद में, वे एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हो गए लेकिन दोनों के परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे।

58

2012 में कुछ कारणों से इरफान और शिवांगी के बीच का अंतर बढ़ा और उनकी प्रेम कहानी खत्म होने की कगार पर आ गई। कहा जाता है कि इरफान चाहते थे कि उनके बड़े भाई यूसुफ (Yusuf Pathan) पहले शादी कर लें, लेकिन शिवांगी ने इस कदम का विरोध किया। इरफान ने अपना फैसला नहीं बदला और कुछ ही समय बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।

68

भाई यूसुफ की शादी के बाद इरफान ने अपने से 10 साल छोटी इंडियन मॉडल सफा बेग (Safa Baig) से शादी की। इरफान पठान और सफा की मुलाकात दुबई में हुई थी। साल 2016 में दोनों ने सऊदी अरब में शादी की थी।

78

शादी के बाद इरफान उस वक्त चर्चा में आए जब वह युविका चौधरी और प्रिंस नरुला की शादी में वह अपनी पत्नी को बुर्का पहनकर ले गए थे। इस वजह से उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। एक तरफ कुछ लोग इरफान को रुढ़िवादी बता रहे थे, तो वहीं कुछ लोग उनका मजाक भी बना रहे थे।

88

इरफान पठान फिलहाल आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं। वह टीवी रियालिटी शो झलक दिखला जा डांस प्रोग्राम में अपना हुनर दिखा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कोबरा नाम की एक तमिल फिल्म में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos