IPL के इस सीजन में हैदराबाद की सबसे बुरी हार क्यों हुई? जानिए किन वजहों से हारी सनराइजर्स हैदराबाद

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का आठवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने जीत लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। आईपीएल के इस सीजन में पहली बार किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जो कहीं न कहीं गलत साबित हुआ। ऐसे में बताते हैं कि आखिर हैदराबाद टीम के हारने की ठीकरा किन प्लेयर्स पर फूटता है। पहले एक दिलचस्प आंकड़ा जान लेते हैं। हैदराबाद ने केकेआर को 143 रन का टारगेट दिया। यह इस सीजन का सबसे छोटा टारगेट है। इससे पहले टूर्नामेंट के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 157 रन का टारगेट दिया था। (फोटो सौजन्य: आईपीएल ट्विटर)
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2020 5:35 PM IST / Updated: Sep 26 2020, 11:25 PM IST
15
IPL के इस सीजन में हैदराबाद की सबसे बुरी हार क्यों हुई? जानिए किन वजहों से हारी सनराइजर्स हैदराबाद


हैदराबाद की हार का ठीकरा सीधे तौर पर बल्लेबाजों के ऊपर फूटता है। हैदराबाद के 4 विकेट गिरे, जिसमें से 2 प्लेयर ऐसे थे जिन्होंने ज्यादा बॉल में कम रन बनाए। पहला नाम ऋद्धिमान साहा का है, जिन्होंने शुरू से ही बहुत धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 31 बॉल पर 30 रन बनाए और आउट हो गए।
 

25

हैदराबाद को हराने में दूसरा योगदान जॉनी बेयरस्टो का है, जिन्होंने 10 बॉल खेलने के बाद सिर्फ 5 रन ही बनाया।
 

35

कप्तान डेविड वॉर्नर का भी कुछ खास योगदान नहीं रहा। उन्होंने आईपीएल जैसे फास्ट क्रिकेट में 30 बॉल पर 36 रन ही बनाए। 2 चौका और एक छक्का लगाया।
 

45

हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा और मोहम्मद नबी तो नॉट आउट रहे, लेकिन उन्होंने भी टीम को निराश किया। अभिषेक शर्मा ने 3 बॉल पर 2 रन और मोहम्मद नबी ने 8 बॉल पर सिर्फ 11 रन का स्कोर किया।
 

55

हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडे ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 38 गेंद पर 51 रन बनाया। आईपीएल में उनकी ये 16वां पचासा था। मनीष पांडे ने दो छक्का और 3 चौक्का लगाया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos