डिविलियर्स-देवदत्त और शिवम दुबे ने ली मुंबई के गेंदबाजों की खबर, 42 गेंद पर ठोक डाले 105 रन; देखें Photos

Published : Sep 28, 2020, 10:15 PM ISTUpdated : Sep 28, 2020, 10:36 PM IST

दुबई. आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 202 दो रन बनाए। आरसीबी के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स ने बनाए। टीम की ओर से देवदत्त पडिकल, डिविलियर्स और फिंच ने फिफ्टी जमाई। डिविलियर्स, शिवम दुबे ने आखिरी के ओवर में जमकर रन बटोरे। आरसीबी ने आखिरी के 7 ओवरों में 105 रन बनाए। 

PREV
114
डिविलियर्स-देवदत्त और शिवम दुबे ने ली मुंबई के गेंदबाजों की खबर, 42 गेंद पर ठोक डाले 105 रन; देखें Photos

टीम को फिंच और देवदत्त ने तेज शुरुआत दी थी। फिंच ने 35 गेंद पर 52 रन बनाए।

214

वहीं, देवदत्त पडिकल ने 40 गेंद पर 54 रन बनाए। 

314

आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स ने बनाए।

414

टीम की ओर से देवदत्त पडिकल, डिविलियर्स और फिंच ने फिफ्टी जमाई।

514

विराट कोहली 11 गेंद पर सिर्फ 3 रन बना पाए। 

614

डिविलियर्स ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। 

714

मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। 

814

जेम्स पेटिंगशन ने 4 ओवर में 51 रन खर्च किए।

914

जसप्रीत बुमराह मैच में महंगे साबित हुए, उन्होंने 4 ओवर में 42 रन दिए।

1014

डिविलियर्स ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए।

1114

कुणाल पंड्या ने 3 ओवर में 23 रन दिए। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। 

1214

राहुल चाहर ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया। 

1314

बोल्ट ने देवदत्त और फिंच को पवेलियन लौटाया। 

1414

बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाते डिविलियर्स। 

Recommended Stories