जब बीच मैदान में गुस्से से तिलमिला गए थे धोनी, चिल्लाते हुए बॉलर से बोले- तुम लोगों का दिमाग घुटने में रहेगा

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 (IPL2020) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आईपीएल का पहला मैच 4 बार की विनिंग टीम मुबंई इंडियंस (Mumbai Indians) और 3 बार की विजेता टीम सीएसके (CSK) के बीच होगा। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत करते नजर आ रहे हैं। सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। बता दें कि धोनी को सबसे कूल क्रिकेटर माना जाता है। इसी कारण उन्हें ‘कैप्टन कूल’भी कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैप्टन कूल का गुस्सा बहुत ही खतरनाक है ? ये बात खुद उनकी टीम के खिलाड़ी रहे मोहित शर्मा ने बताई थी। आखिर किस बात पर धोनी को गुस्सा आया था? क्यों उन्होंने बीच मैच में ही चिल्ला दिया था आइए आपको बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 10:30 AM IST / Updated: Sep 18 2020, 04:03 PM IST
17
जब बीच मैदान में गुस्से से तिलमिला गए थे धोनी, चिल्लाते हुए बॉलर से बोले- तुम लोगों का दिमाग घुटने में रहेगा

इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) के साथ-साथ धोनी आईपीएल में के भी स्टार है। धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता हैं।

27

आईपीएल की ग्रांड ओपनिंग का पहला मैच 3 बार की विजेता सीएसके (chennai super kings) और 4 बार की विनिंग टीम मुबंई इंडियंस (MI) के बीच ही खेला जाएगा।

37

आईपीएल के ही एक मैच में कैप्टन कूल (Captain Cool) ने पहली बार मैदान के बीच अपना गुस्सा दिखाया था और चिल्लाते हुए कहा था कि तुम लोगों का दिमाग घुटने में ही रहेगा।

47

दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज रहे मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने ही इस बात का खुलासा किया। एक इंटरव्यू के दौरान मोहित ने बताया था कि कैसे धोनी उन पर गुस्सा हो गए थे और बीच मैदान में ही क्लास लगा दी थी।

57

मोहित ने बताया कि 'मैच के दौरान ईश्वर पाण्डेय और मेरे बीच गेंद डालने को लेकर कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी। धोनी ने ईश्वर से बॉल डालने को कहा था और बॉलिंग के लिए मैं चला गया था। जिसपर धोनी भाई का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया'।

67

इसके बाद धोनी ने मोहित और ईश्वर को बुलाया और कहा कि दोनों फास्ट बॉलर गंवार ही रहोगे। तुम्हारी बुद्धि घुटने से ऊपर नहीं आ सकती है। मैं पागल हूं कि तुम दोनों को समझदार मानता हूं। 

77

मोहित ने कहा कि धोनी भाई का गुस्सा थोड़े समय के लिए ही रहता हैं। अगले दिन एक इवेंट पर मैंने उनसे इस बारे में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि मैं ग्राउंड की बातें वहीं भूल जाता हूं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos