स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 अब अपने आखिरी चरण पर है। 10 नवंबर को हो रहे फाइनल में मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। मुंबई इंडियंस का पलड़ा इस फाइनल में भारी है। चार बार की चैंपियन मुंबई इस बार पांचवी बार विक्ट्री हासिल करना चाहेगी। लेकिन दिल्ली का भी पलड़ा परफॉरमेंस के लिहाज से भारी है। इस बीच मैच से पहले मुंबई इंडियन के जसप्रीत बुमराह की एक तस्वीर बताकर एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें एक बच्चा स्टेडियम में कैटरीना कैफ के पीछे बैठा नजर आ रहा है। इस बच्चे को बुमराह बताया जा रहा है। साथ ही अभी मुंबई इंडियंस से खेलने वाले बुमराह इस तस्वीर में आरसीबी की जर्सी पहने दिखाई दे रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि जो दिख रहा है वैसा है नहीं। इस तस्वीर की असलियत कुछ और ही है और इसे कुछ और ही स्टोरी के साथ शेयर किया जा रहा है...
सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली के फ़ाइनल मुकाबले से ठीक पहले ये तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के पीछे बैठे एक बच्चे को मुंबई इंडियंस का जसप्रीत बुमराह बताया जा रहा है।
28
लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीर जसप्रीत बुमराह की नहीं है। तस्वीर में दिख रहा बच्चा कोई और है, जो मैच में आरसीबी की जर्सी पहन कर उसे सपोर्ट कर रहा है। लेकिन लोगों ने इसे बुमराह की फोटो बताकर वायरल कर दिया।
38
वायरल तस्वीर में दिख रहे बच्चे का चेहरा एक हद तक बुमराह से मिल तो रहा है, लेकिन ये जसप्रीत नहीं है। तस्वीर के कमेंट बॉक्स में लोगों ने इस ग़लतफ़हमी को दूर किया।
48
बात अगर आईपीएल 2020 की करें, तो जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में अभी तक बुमराह ने कुल 27 विकेट लिए हैं। उन्होंने सीजन में कुल 15 मैच खेले हैं।
58
राइट हैंड के फ़ास्ट सीम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नई गेंदों के साथ कमाल दिखाने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2020 में बुमराह ने मुंबई को जितवाने वाले अहम विकेट्स लिए हैं।
68
गौतम गंभीर ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि वो ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें पता है कि सामने वाले बल्लेबाज से गलत शॉट कैसे मरवाना है? वो बल्लेबाज को गलत को गलत शॉट मारने के लिए मजबूर कर देते हैं।
78
इस सीरीज में बुमराह और दिल्ली के पेसर कागिसो रबाडा के बीच के पर्पल कैप के लिए जंग चल रही है। फाइनल में जो ज्यादा विकेट्स लेगा उसे ही मिलेगा ये पर्पल कैप।
88
बुमराह के बचपन की तस्वीर देख एक बार के लिए आपको भी ऐसा लगेगा कि वायरल तस्वीर में बुमराह है, लेकिन असल में उसमें दिख रहा बच्चा कोई और ही है।