फील्ड में अग्रेसिव पर पर्सनल लाइफ में बहुत रोमांटिक हैं कायरन पोलार्ड, टॉप बिजनेस वुमैन हैं उनकी वाइफ

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 में सोमवार को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। आरसीबी की टीम सुपर ओवर में बाजी मारने में कामयाब रही और सीरीज में अपनी दूसरी जीत हासिल की। लेकिन आरसीबी के 201 रन के आगे मुबंई के प्लेयर कायरन पोलार्ड और ईशान किशन ने हार नहीं मानी और मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा। इस दौरान पोलार्ड ने 24 गेंदों में 60 रन बनाएं। कैरेबियाई क्रिकेटर होने को बावजूद इंडिया में पोलार्ड को बहुत पसंद किया जाता हैं। उनके खेल से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ तक फैंस उनके बारे में सब जानना चाहते हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पोलार्ड और उनकी वाइफ जेना अली के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 3:59 AM IST / Updated: Sep 29 2020, 09:32 AM IST
17
फील्ड में अग्रेसिव पर पर्सनल लाइफ में बहुत रोमांटिक हैं कायरन पोलार्ड, टॉप बिजनेस वुमैन हैं उनकी वाइफ

चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में पोलार्ड ने अहम भूमिका निभाई। भले ही मुंबई इंडियंस मैच हार गई हो, लोकिन कायरन पोलार्ड में 60 रनों की शानदार पारी खेली।

27

पोलार्ड जितना फेमस अपने खेल के लिए हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पत्नी जेना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। इनकी तस्वीरें आए दिन वायरल होती है। 

37

कायरन और जेना पहली बार एक दूसरे से 2005 में मिले थे। 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 25 अगस्त 2012 को शादी की।

47

2012 के बाद से जेना लगभग हर टूर पर पोलार्ड के साथ रहती हैं। आईपीएल के लिए भी वह कई बार इंडिया आ चुकी हैं।

57

पोलार्ड और जेना के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। 
 

67

अपने पति को मैच में सपोर्ट करने के साथ जेना खेल में काफी रुचि रखती हैं। वह स्‍पोर्ट्स से जुड़े बिजनेस में एक जाना माना नाम हैं और एक सफल बिजनेस वुमैन है।

77

जेना पोलार्ड अपने होमटाउन में स्‍पोर्ट्स एसेसीरीज का ब्रांड चलाती है। उनके ब्रांड का नाम केजे स्‍पोर्ट्स एंड एसेसीरीज है। इसमें वह क्रिकेट के सामान ऑनलाइन बेचती हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos