एक बार फिर IPL में घायल हुए ईशान किशन, लोगों को याद आ गई 2 साल पहले की वो दर्दनाक घटना

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 का फ़ाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। मैच में दिल्ली ने पहले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि दिल्ली की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और उसके तीन विकेट 50 रन से पहले ही गिर गए। मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने मार्कस स्टोइनिस को विकेट कीपर डि- कॉक के हाथों कैच करा दिया। उनका स्थान लेने आए अजिंक्य रहाणे (2) ने धवन के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह ट्रेंट बोल्ट का दूसरा शिकार बन गए। अगले ही ओवर में अच्छी बैटिंग कर रहे शिखर धवन(15) जयंत यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस बीच मैच के दौरान उड़ती हुई गेंद को कैच करने के चक्कर में ईशान किशन घायल हो गए। उन्हें अंगुली में चोट लगी, जिसके बाद उन्हीं स्टेडियम से बाहर ले जाया गया। इस इंजरी के साथ ही ईशान किशन को 2018 में हार्दिक पंड्या की गेंद से लगी चोट की याद ताजा हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2020 8:57 PM
16
एक बार फिर IPL में घायल हुए ईशान किशन, लोगों को याद आ गई 2 साल पहले की वो दर्दनाक घटना

आईपीएल 2020 के फ़ाइनल मैच में एक गेंद को कैच करने के चक्कर में मुंबई इंडियंस के ईशान किशन की अंगुली में चोट लग गई। गेंद को लपकने के बीच उनका पैर फिसल गया और वो गिर  गए। 
 

26

घटना तब दिल्ली की पारी के छठवें और नाथन कुल्टर-नाइल के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर ईशान किशन ने डाइव लगाकर अय्यर का मुश्किल कैच लेने की नाकाम कोशिश की। इस दौरान ईशान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह सब्सटिट्यूट फील्डर अनुकूल रॉय को बुलाया गया।

36

इस हादसे के बाद ईशान किशन के साथ 2018 में हुए एक हादसे की यादें ताजा हो गई। उस दौरान हार्दिक पंड्या द्वारा फेंकी गई गेंद से ईशान किशन बुरी तरह घायल हो गए थे। ये मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला गया था। 

46

मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने एक तेज गेंद फेंकी  थी,जो सीधे विकेटकीपर ईशान किशन के आंखों के पास जा लगी। इसके बाद उन्हें तुरंत मैदान के बाहर ले जाया गया। 

56

आईपीएल 2018 की उस चोट में ईशान किशन को दर्द से छटपटाते देखा गया था। उन्हें मेडिकल अटेंशन दी गई और बाद में उन्हें आदित्य तारे के साथ रिप्लेस किया गया था।

66


हालांकि, इसके बाद हार्दिक पंड्या ने ट्वीट कर इसके लिए ईशान किशन ने माफ़ी मांगी थी। उन्होंने अपनी और ईशान किशन की फोटो अपलोड की और उन्हें सॉरी लिखा था। अब आईपीएल 2020 के फाइनल में चोटिल होने के बाद भी ईशान किशन को बाहर होना पड़ा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos