लोगों से बढ़ती उम्र का असर नहीं छिपा पाई हसीन जहां, ढलती जवानी में आंखों के पास साफ दिखाई दी झुर्रियां

Published : Oct 11, 2020, 06:31 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इन दिनों भारत में आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है। पहले तो लोगों को उम्मीद ही नहीं थी कि आईपीएल हो भी पायेंगे। लेकिन कोरोना के बीच आखिरकार दुबई में मैच शुरू हुए। अब लोग क्रिकेटर्स की मैदान में परफॉर्मन्स के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी दिलचस्पी रखने लगे हैं। दुबई में आईपीएल खेल रहे मोहम्मद शमी जहां कुछ समय पहले कपिंग थेरेपी के जरिये रिलैक्स होते नजर आए थे वहीं अब उनकी पत्नी हसीन जहां ने भी अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की। लेकिन लोगों की नजर पड़ी हसीन जहां की बढ़ती उम्र पर। इन तस्वीरों में लोगों का ध्यान उनकी ढलती जवानी ने खींचा। 

PREV
17
लोगों से बढ़ती उम्र का असर नहीं छिपा पाई हसीन जहां, ढलती जवानी में आंखों के पास साफ दिखाई दी झुर्रियां

हसीन जहां की लेटेस्ट फोटोज चर्चा में है। इनमें वो अपने डॉग रोज के साथ नजर आ रही हैं। खुले बालों और स्लीवलेस ड्रेस में हसीन जहां काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

27

लेकिन लोगों का ध्यान उनकी आंखों के पास दिख रही झुर्रियों ने खींचा। बढ़ती उम्र के ये निशान हसीन जहां छिपा नहीं पाई। लोगों की नजर उनकी झुर्रियों पर चली ही गई। 

37

हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनकी फोटोज वायरल होती रहती है। कुछ दिन पहले ही उन्होने लाल रंग के नाईट सूट में अपनी तस्वीर शेयर की थी।  
 

47

बता दें कि हसीन जहां क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बीवी हैं। कुछ समय पहले हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे इसके बाद ये कपल अलग रहने लगा। 

57

जबसे शमी हसीन जहां से अलग हुए, उनका क्रिकेट ग्राफ काफी ऊपर गया। अभी शमी आईपीएल के कारण दुबई में हैं। 

67

वहीं शमी की बेटी अपनी मां के साथ इंडिया में है। हसीन जहां की फोटोज काफी वायरल होती है। खासकर लोग उनकी तस्वीरों पर काफी कमेंट करते हैं। 

77

वहीं कुछ ऐसी फोटोज भी  होती हैं जिनके कारण उन्हें ट्रोल कर दिया जाता है। लेकिन हसीन जहां को इससे फर्क नहीं पड़ता। बेबाक हसीन जहां इसके बाद भी अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती हैं। 

Recommended Stories