Published : Oct 11, 2020, 12:34 PM ISTUpdated : Oct 11, 2020, 12:35 PM IST
स्पोर्ट्स डेस्क: 11 अक्टूबर को आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हार्दिक पंड्या का जन्मदिन है। हार्दिक ने काफी कम समय में ही भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी ख़ास जगह बना ली है। उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है। इंस्टाग्राम पर हार्दिक को 14.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। आईपीएल 2020 में खेलने के लिए फिलहाल हार्दिक दुबई में हैं। जबकि उनकी वाइफ नताशा और बेटा अगस्त्य भारत में है। शादी और पिता बनने के बाद पहले ही जन्मदिन पर हार्दिक दोनों से ही दूर हैं। इस बीच हमने हार्दिक और नताशा की तस्वीरों में एक ख़ास चीज नोटिस की। नताशा और हार्दिक की साथ की ज्यादातर तस्वीरों में पंड्या ने काले रंग के कपड़े पहन रखे हैं। अब ये क-इंसीडेंस है या इसके पीछे कोई खास वजह है, ये तो साफ नहीं हो पाया। लेकिन हम आपको तस्वीरों के जरिये दिखाते हैं इस दावे का सबूत...
हार्दिक पंड्या 11 अक्टूबर को पत्नी और बच्चे से दूर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जहां हार्दिक दुबई में हैं वहीं नताशा बेटे के साथ इंडिया में।
210
जबसे नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया पर अपने इंगेजमेंट की घोषणा की, उसके बाद से ही कपल चर्चा में आ गया।
310
लोगों ने इनकी लव स्टोरी को काफी पसंद किया। साथ ही इस जोड़ी को भी लोगों से काफी पसंद किया।
410
हालांकि, कई ऐसे भी लोग थे, जिन्होंने इस कपल का काफी मजाक बनाया। हार्दिक को अपने कॉम्प्लेक्शन की वजह से काफी ताने तक सुनने को मिले।
510
लेकिन इस कपल ने अपने प्यार को लोगों के सामने जताने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सोशल मीडिया पर दोनों ही अपनी फोटोज पोस्ट करते रहते हैं।
610
इस बीच कपल की फोटोज में एक बात जो कॉमन देखने को मिली वो ये कि ज्यादातर फोटोज में हार्दिक काले रंग के कपड़ों में नजर आए।
710
खासकर नताशा के साथ की फोटोज में उन्हें ब्लैक शर्ट या टीशर्ट में ही स्पॉट किया गया। अब इसके पीछे वजह क्या है, इसे लेकर लोगों में उत्सुकता है।
810
कपल की अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने की फोटोज में भी हार्दिक काले रंग के कपड़े में ही नजर आए।
910
इसके बाद भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कई फोटोज में हार्दिक काले रंग के शर्ट में नजर आ रहे हैं।
1010
प्रेग्नेंसी शूट में भी हार्दिक अपनी पत्नी के साथ काले रंग के ही कपड़ों में ही नजर आए थे। तो देखा आपने कैसे हर तस्वीर में कैसे हार्दिक काले रंग के कपड़ों में दिखाई दे रहे थे।