भाभीजी की इस फोटो को देखते ही भड़क उठे लोग, मुंह की जगह हाथ में मास्क पकड़ मैच देखने पहुंची चहल की मंगेतर

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 में 17 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर बेंगलरू का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ था। इस मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। इस टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने दो गेंद शेष रहते हुए 179 रन बना कर जीत हासिल कर ली। आरसीबी की इस जीत में लेडी लक ने भी काम किया। पहले दो अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को चीयर करने स्टेडियम पहुंची। इसके साथ ही युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री भी पहली बार अपने होने वाले पति का मैच देखने स्टेडियम में आई। उन्होंने साथ में अपने इस पहले मैच की कई तस्वीरें शेयर की। हालांकि, इन फोटोज में लोगों का ध्यान धनश्री के मास्क पर गया, जो उनके मुंह पर नहीं बल्कि उनके हाथों में दिखा। आइये आपको दिखाते हैं कैसे अपने  चीयर करने स्टेडियम पहुंची धनश्री... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2020 5:47 AM IST / Updated: Oct 18 2020, 02:15 PM IST

18
भाभीजी की इस फोटो को देखते ही भड़क उठे लोग, मुंह की जगह हाथ में मास्क पकड़ मैच देखने पहुंची चहल की मंगेतर

आईपीएल 2020 की शुरुआत भले ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खराब रही लेकिन अब टीम ने वापसी कर ली है। एक के बाद एक मैच हारने के बाद बेंगलुरु ने पिछले दो मैचेस में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

28

युजवेंद्र चहल सगाई के बाद सीधे आईपीएल के लिए दुबई आ गए थे। बीते हफ्ते ही उनकी मंगेतर धनश्री भी दुबई पहुंची। हालांकि क्वारेंटाइन रूल्स के कारण वो चहल से मिल नहीं पाई थी।  

38

17  अक्टूबर को हुए मैच में धनश्री अपने मंगेतर की हौसलाअफजाई के लिए स्टेडियम पहुंची। इस मैच में चहल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच के हर मोमेंट में धनश्री टीम का मनोबल बढ़ाती दिखी। 
 

48

मैच के दौरान धनश्री खुले बालों में नजर आई। दुबई की गर्मी  में लंबे बालों के बीच वो मुस्कुराते हुए टीम को सपोर्ट कर रही थी। अपनी  मुस्कान के साथ धनश्री ने लोगों का ध्यान खींचा। 

58

धनश्री सफ़ेद डेनिम शर्ट और आंखों में लाइनर लगाकर अपने मंगेतर को देखने पहुंची। हालांकि, सादगी में भी बेहद खूबसूरत दिख रही धनश्री की एक चीज ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। 

68

मैच के दौरान धनश्री के हाथों में मास्क था। उसने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था। कई लोगों की नजर इस चीज पर पड़ी, जिसके बाद कोविड के दौरान इस लापरवाही को लेकर भी लोगों ने कमेंट किये। 

78

हालांकि, कई लोगों ने आरसीबी की जीत के लिए भाभीजी के गुड लक को भी जिम्मेदार ठहराया। सोशल मीडिया पर इस कपल को शुभकामनाएं देने के कई कमेंट्स आए। 

88

आपको बता दें कि धनश्री के दुबई आने के बाद ये आरसीबी का दूसरा मैच था। इससे पहले वाले मैच में क्वारेंटाइन रहने के कारण धनश्री स्टेडियम नहीं जा पाई थी। उन्होंने होटल रूम से ही टीवी पर मैच देखा था। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos