मैच से पहले कॉन्फिडेंट नजर आए रोहित शर्मा, टीम के साथ शेयर की तस्वीरें

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग(IPL)की शुरुआत होने में कुछ ही समय बचा है। इस बार भी पिछली परंपरा बरकरार रही है जिसमें पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें इस साल के ओपनिंग मैच में आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium)में होगा। मुबंई इंडियंस और चैन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरी तरह से ओपनिंग मैच के लिए तैयार हैं। मुबंई इंडियंस के स्टार प्लेयर और कप्तान रोहित शर्मा  नें अपनी प्रैक्टिस करती कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं रोहित शर्मा का प्रैक्टिस सेशन।
(फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम)

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 12:46 PM IST
16
मैच से पहले कॉन्फिडेंट नजर आए रोहित शर्मा, टीम के साथ शेयर की तस्वीरें

कोरोना महामारी के चलते इस साल आईपीएल यूएई (UAE) में खेला जा रहा है। आईपीएल का आगाज 19 सितंबर को होना है, जबकि फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। आईपीएल का ओपनिंग मैच मुबंई इंडियंस और सीएसके के बीच होगा।

26

सीएसके और मुबंई इंडियंस दोनों ही आईपीएल की सबसे मजबूत टीमें हैं। मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा चार बार इस खिताब को अपने नाम किया है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 बार आईपीएल का खिताब जिताया है।

36

दोनों ही टीमें फाइनल प्रैक्टिस में बिजी हैं। मुबंई इंडियंस के ओपनिंग बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की हैं।

46

इन तस्वीरों में एक तरफ जहां मुबंई इंडियंस  (Mumbai Indians)की टीम प्रैक्टिस करती नजर आ रही है, तो वही दूसरी तरफ एक फोटो में प्लेयर्स मौज - मस्ती करते भी दिख रहे हैं। इस फोटो में रोहित के साथ ट्रेंट बोल्ट और क्रिस लिन भी दिख रहे हैं।

56

टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैच पहले पूरी तरह कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भी उन्होंने लिखा है तैयारी पूरी, अब क्रियान्वयन का समय (Prep work done, Time for execution)

66

बता दें कि चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुबंई इंडियंस (MI) दोनों ही टीमें मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों के बीच मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos