दरअसल, दूसरी पारी के 7वें ओवर में मुरुगन अश्विन ने गेंद फेंकी। इसपर संजू सैमसन ने जारेदार शॉट लगाया। बॉल लगभग बाउंड्री में जा चुकी थी। तभी तेज दौड़कर आए पूरन ने डाइव लगाकर बॉल हवा में ही अपने हाथ में ले थी। वे लगभग पूरी तरह से बाउंड्री के अंदर थे। लेकिन हवा में थे। उन्होंने बॉल पकड़ कर बाउंड्री से बाहर फेंक दी।