सभी को लगा था छक्का, इस खिलाड़ी ने उड़कर पकड़ी गेंद; सचिन बोले- जिंदगी की बेस्ट फील्डिंग देखी

दुबई. आईपीएल में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। मैच में पंजाब के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। दरअसल, मैच में पूरन ने शानदार फील्डिंग करते हुए टीम के लिए 6 रन बचाए। इस शॉट को सभी ने छक्का ही समझ लिया था। लेकिन पूरन आखिरी समय में बॉल बॉउंड्री से बाहर ले गए हैं। इस फील्डिंग की सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ की है। सचिन ने कहा, उन्होंने अपनी जिंदगी की सबसे बेहतरीन फील्डिंग देखी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2020 11:16 PM / Updated: Sep 28 2020, 03:18 AM IST
17
सभी को लगा था छक्का, इस खिलाड़ी ने उड़कर पकड़ी गेंद; सचिन बोले- जिंदगी की बेस्ट फील्डिंग देखी

दरअसल, दूसरी पारी के 7वें ओवर में मुरुगन अश्विन ने गेंद फेंकी। इसपर संजू सैमसन ने जारेदार शॉट लगाया। बॉल लगभग बाउंड्री में जा चुकी थी। तभी तेज दौड़कर आए पूरन ने डाइव लगाकर बॉल हवा में ही अपने हाथ में ले थी। वे लगभग पूरी तरह से बाउंड्री के अंदर थे। लेकिन हवा में थे। उन्होंने बॉल पकड़ कर बाउंड्री से बाहर फेंक दी। 
 

27

पूरन की फील्डिंग के चलते 6 रन की जगह सिर्फ 2 रन बने। निकोलस की फील्डिंग के लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे अब तक की सबसे अच्छी फाल्डिंग करार दिया।

37

सिर्फ पंजाब ही नहीं, अन्य टीमों ने भी पूरन की फील्डिंग की तारीफ की। चेन्नई ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इसे शानदार फील्डिंग बताया। 

47

कुछ लोग तो पूरन को जोंटी रोड्स तक बता रहे हैं। पूरन ने इस मैच में 8 गेंद पर 3 छ्क्कों की मदद से 25 रन भी बनाए। 

57

पूरन की इस फील्डिंग को लेकर लोग इस तरह के मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। 

67

कुछ लोग इसे अब तक की सबसे अच्छी फील्डिंग भी बता रहे हैं। 

77

फील्डिंग करते पूरन। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos