एक मैसेज और हो गई शादी....बड़ी दिलचस्प है राजस्थान के इस धाकड़ बल्लेबाज की लव स्टोरी

नई दिल्ली. आईपीएल में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के खिलाफ मैच खेला गया। मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से मात दी। मैच में सबसे ज्यादा चर्चा संजू सैमसन की रही। सैमसन ने 32 गेंद पर 74 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 छक्के लगाए। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला। संजू जिस तरह से मैदान पर चौके छक्के लगाने में माहिर हैं, उसी तरह से उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। आईए जानते हैं उनकी लव स्टोरी....
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2020 11:30 AM IST / Updated: Sep 23 2020, 06:46 PM IST

17
एक मैसेज और हो गई शादी....बड़ी दिलचस्प है राजस्थान के इस धाकड़ बल्लेबाज की लव स्टोरी

संजू सैमसन ने 2018 में अपनी क्लासमेट और लंबे समय तक गर्लफ्रेंड रहीं चारुलता से शादी की थी। चारु और संजू एक दूसरे को मार इवानिओस कॉलेज के दिनों से जानते हैं। लेकिन बाद में दोनों अपने अपने करियर में बिजी हो गए।

27

जहां संजू सैमसन क्रिकेट खेलने में व्यस्त थे। वहीं, चारुलता भी अपने करियर में व्यस्त हो गईं। उन्होंने बीएससी और ह्यूमन रिसोर्स से पीजी किया। उन्हें पढ़ने लिखने के अलावा गाने सुनने का शौक है। 

37

काफी सालों बाद एक दिन संजू सैमसन ने अचानक चारु को मैसेज किया। लेकिन चारु ने कई दिनों तक इसका रिप्लाई नहीं दिया। कोई जवाब ना मिलने के बाद संजू सैमसन सीधे चारुलता से मिलने उनके कॉलेज पहुंच गए। 

47

इसके बाद दोनों की मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने काफी समय एक दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में साधारण समारोह में शादी कर ली। इस कार्यक्रम में सिर्फ 30 लोग शामिल हुए थे।  

57

संजू का करियर
संजू सैमसन के नाम रणजी ट्राफी में सबसे युवा कप्तान के तौर पर टीम की अगुवाई करने का रिकॉर्ड है। वे बचपन में दिल्ली से क्रिकेट खेलते थे। लेकिन उनके पिता दिल्ली पुलिस की नौकरी छोड़कर केरल में शिफ्ट हो गए। संजू यहां से क्रिकेट खेलने लगे। 

67

संजू सैमसन विजय हजारे ट्राफी और आईपीएल में काफी चर्चित खिलाड़ी हैं। वे विजय हजारे ट्राफी में दोहरा शतक लगाने वाले अकेले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। 
 

77

संजू सैमसन ने अब तक 94 आईपीएल खेले हैं। वे 28.19 के औसत से 2283 रन बना चुके हैं। संजू ने आईपीएल में दो शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 102 रन है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos