हार्दिक के बर्थडे से 1 दिन पहले बीवी ने बदला लुक, नए अवतार में दूर से ऐसे किया पतिदेव को विश

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल सीजन के बीच में ही 11 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या का जन्मदिन है। पर्सनल रीजन की वजह से हार्दिक के लिए इस बार आईपीएल काफी मुश्किलों भरा है। कोरोना की वजह से आईपीएल 2020 इस साल यूएई में खेला जा रहा है। साथ ही अभी-अभी एक बेटे के पिता बने हार्दिक अपने बच्चे और बीवी से दूर हैं। कोरोना की वजह से नताशा भी दुबई नहीं जा पा रही हैं। वो इंडिया में ही अपने बच्चे के साथ रह रही हैं। ऐसे में पति के जन्मदिन को लेकर इस साल नताशा ने उन्हें अपने नए लुक से सरप्राइज किया। हार्दिक के बर्थडे से एक दिन पहले नताशा ने अपना हेयरकट करवा लिया। छोटे बालों में नताशा काफी क्यूट नजर आ रही हैं। उन्होने अपने नए लुक की तस्वीर इंस्टा पर शेयर की। साथ ही पति को अलग अंदाज में बर्थडे भी विश किया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2020 11:07 AM
18
हार्दिक के बर्थडे से 1 दिन पहले बीवी ने बदला लुक, नए अवतार में दूर से ऐसे किया पतिदेव को विश

हार्दिक पंड्या के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की तस्वीर पोस्ट की। इसमें उन्होंने कैप्शन दिया- फाइनली। नताशा काफी लंबे समय से पाने बाल कटवाना चाह रही थी। 
 

28

अपनी स्टोरी में ही नताशा ने इसका खुलासा किया। इसमें उन्होंने लिखा कि वो काफी समय से अपने बालों को छोटा करवाना चाह रही थी। लोगों को नताशा का नया लुक काफी पसंद आ रहा है। 

38

वहीं दुबई में पति के जन्मदिन पर नताशा ने उन्हें एक स्पेशल केक भिजवाया। इस केक में हार्दिक के फेवरिट सांग बजता दिखा। नताशा ने इसकी स्टोरी भी शेयर की। 

48

रात को 12 बजे के बाद नताशा हार्दिक की एक शर्टलेस तस्वीर के जरिये उन्हें जन्मदिन विश किया। नताशा के हर पोस्ट में साफ़ नजर आ रहा है कि वो अपने पति को काफी मिस कर रही हैं।  

58

 नताशा ने बेटे अगस्त्य और हार्दिक की भी एक स्वीट पिक्चर पोस्ट की। इसमें हार्दिक जन्म के तुरंत बाद बेटे को गोद में लिए नजर आए। 

68

बेटे के साथ ही नताशा ने हार्दिक की एक और फोटो शेयर की। कंधे पर तौलिया लटकाए हार्दिक इसमें जिम्मेदार पिता जैसे नजर आ रहे हैं। 
 

78

आखिरी तस्वीर में नताशा ने अपनी और हार्दिक की एक फोटो शेयर की। इसमें नताशा हार्दिक के सीने से चिपकी नजर आई। हर पोस्ट में उन्होंने पति के लिए ढेर सारा प्यार दिखाया। 

88

बता दें कि शादी और पिता बनने के बाद ये हार्दिक का पहला बर्थडे है। लेकिन आईपीएल की वजह वो बीवी और बच्चे से दूर हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिये ही नताशा ने पतिदेव को जन्मदिन विश किया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos