मुकेश अंबानी की कार से भी महंगी है इस फुटबॉलर की गाड़ी, एक कार की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

स्पोर्ट्स डेस्क : जब कभी भी फुटबॉल का नाम आता है, तो सबसे पहले जहन में 2 ही नाम है रोनाल्डो और मेस्सी। ये दोनों सिर्फ शानदार प्लेयर ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी भी हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार मेस्सी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो (cristiano ronaldo) 11.7 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रोनाल्डो की फैन फॉलोइंग भी गजब की है। उनके खेल के साथ-साथ फैंस उनकी लाइफस्टाइल से भी काफी प्रभावित हैं। वह क्या खाते है, क्या पीते है ? किस गाड़ी से चलते हैं ? फैंस उनके बारे में सब जानना चाहते हैं। रोनाल्डो का कार प्रेम भी किसी से नहीं छुपा है। वो हमेशा टॉप क्लास गाड़ियां ही चलाते हैं। उनके पास 10-20 नहीं बल्कि 75 करोड़ की गाड़ी भी है। आइए आज आपको बताते हैं, इस खिलाड़ी के कार कलेक्शन के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2020 10:26 AM / Updated: Dec 07 2020, 10:52 AM IST
18
मुकेश अंबानी की कार से भी महंगी है इस फुटबॉलर की गाड़ी, एक कार की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल के साथ अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो को वैसे तो काफी शौक हैं, लेकिन उनका लक्जरी और स्पोर्ट्स कारों का शौक किसी से नहीं छुपा है। 

28

रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी कारों का कलेक्शन है। नए साल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की महंगी कारों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है। यह दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार है। बता दें कि उन्होंने बुगाटी कंपनी की la voiture noire कार खरीदी है।

38

बुगाटी की इस कार का प्राइस 10 या 20 करोड़ नहीं है बल्कि इस कार की कीमत लगभग 75 करोड़ के आस पास है। 

48

इस कार की बात करें, तो बुगाटी की इस कार में 8.0 L का Quad Turbocharged W16 इंजन लगा है। La Voiture Noire मात्र 2.4 सेकंड में 60 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है, इस कार की टॉप स्पीड 380 km प्रति घंटा है।

58

हालांकि अभी रोनाल्डो के घर बुगाटी की इस कार की एंट्री नहीं हुई है। लेकिन इस नई कार की डिलीवरी उनके पास 2021 तक होगी।

68

रोनाल्डो के पास पहले से ही बुगाटी की सुपरकार शिरॉन हैं। 19 करोड़ रुपए ये कार महज 42 सेकंड में 261 किलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाती है। जब उन्होंने शिरॉन कार खरीदी थी, तब अपने बेटे के साथ ड्राइव करने वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी।

78

इतना ही नहीं उनके पास लैम्बर्गिनी, रॉल्स रॉयस, एस्टन मार्टिन डीबी 9, पोर्श और बुगाटी शिरॉन जैसी टॉप क्लास कारें भी हैं। 

88

अभी हाल ही में 35 वर्षीय रोनाल्डो ने अपने करियर में रीयाल मैड्रिड के लिए 450, मैनचेस्टर युनाइटेड की तरफ से 118, पुर्तगाल के लिए 102 और जुवेंट्स की तरफ से 75 गोल दागे है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos