सहल अब्दुल समद उन भारतीय फुटबॉलरों में से एक हैं, जिनका जीवन इंडियन सुपर लीग की शुरुआत के बाद बदल गया। सहल के केरल ब्लास्टर्स में आने से उनका जीवन बदल दिया। उन्होंने रिजर्व टीम के साथ शुरुआत की, उन्होंने अपने प्रदर्शन से डेविड जेम्स को खासा प्रभावित किया। भारत में उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है। सहल खुद को अर्जेंटीनी दिग्गज लियोनेल मेसी की तरह बनाना चाहते हैं।