कड़ाके की ठंड में भी बुजु्र्गों ने पकड़ी ऐसी जिद, किसी को खटिया तो किसी को गोद में लाना पड़ा...

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में  आज 15 सीटों पर वोट डाली जा रहीं हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रहीं हैं। इतनी कड़ाके की ठंड होने ने बावजूद भी युवा तो युवा, लेकिन बुजुर्गों में भी वोटिंग के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2019 6:53 AM IST / Updated: Dec 16 2019, 12:32 PM IST

14
कड़ाके की ठंड में भी बुजु्र्गों ने पकड़ी ऐसी जिद, किसी को खटिया तो किसी को गोद में लाना पड़ा...
झारखंड में बाघमारा के मतदान केंद्र 3 की 94 साला की वोटर तारा देव्या ने वोट डालने की अपने घरवालों से जिद पकड़ रखी थी। परिजनों ने तारा को गोद में लेकर मतदान कराया गया।
24
सभी पोलिंग बूथों पर वोटर्स की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। जहां महिला वोटर्स ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कोई खाट पर लेटकर वोटिंग डालने के लिए आया तो किसी को गोद में लेकर परिजन आए। लोकतंत्र के इस पर्व में लोग बुजुर्ग अपनी बीमारी और उम्र को दर किनार करते हुए खुशी-खुशी हिस्सा ले रहे हैं।
34
वहीं एक ही परिवार की देवरानी-जेठानी भी एक-दूसरे के आमने-सामने चुनावी मौदान हैं। जहां झरिया सीट से भाजपा के पूर्व विधायाक फिलहाल हत्या के आरोप में जेल में बद संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह BJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं। तो इसी सीट से कांग्रेस ने नीरज सिंह की पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है।
44
जानकारी के मुताबिक, सुबह 7 बजे से लेकर 11 तक 28 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग रिकॉर्ड की गई है। इस चरण में दो मंत्री राज पलिवार और अमर बाउरी की साख दांव पर है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos