युवक को तड़पते देखकर घायल बाप-बेटी डरके मारे टूटी बाइक उठाकर भाग निकले

Published : Oct 10, 2020, 12:05 PM IST

पलामू, झारखंड. दिल दहलाने वाली यह तस्वीर (Shocking picture) आपको अलर्ट करती है। दुर्घटना से देर भली! यह हादसा शनिवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के बहेराखाड़ नावाडीह सड़क पर हुआ।  दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर (accident) में एक युवकी की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। हल्की बारिश के कारण सड़क फिसलनभरी हो गई थी। टक्कर के बाद मृतक और दूसरी बाइक पर सवार बाप-बेटी दूर जा गिरे। इस बीच एक ट्रक युवक के ऊपर से निकल गया। यह मंजर देखकर घायल पिता-बेटी घबरा गए। वे टूटी बाइक उठाकर वहां से भाग गए। बाइक पश्चिम बंगाल के नंबर की थी। मृतक डालटनगंज से भंडरिया की ओर जा रहा था। वहीं, पिता-पुत्री इसी साइड से आ रहे थे।

PREV
16
युवक को तड़पते देखकर घायल बाप-बेटी डरके मारे टूटी बाइक उठाकर भाग निकले

एक्सीडेंट के बाद दोनों बाइक सवार खुद को संभाल नहीं पाए। मृतक सड़क के बीच में जा गिरा। वहीं, पिता-बेटी रोड के किनारे। इसी बीच वहां से ट्रक गुजरा। ट्रक ड्राइवर इससे पहले कि ब्रेक लगाता...युवक पहिये के नीचे आ गया। आगे पढ़ें-डिनर पर गर्लफ्रेंड ने फुलाया मुंह, तो गुस्से में कार लेकर घर को निकला और धड़ाधड़ 2 लोगों को उड़ा दिया

26

अहमदाबाद, गुजरात. डिनर पर गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद गुस्से में घर को निकले युवक ने तेज रफ्तार कार से दो लोगों को उड़ा दिया। पहले उसने एक ठेले को ठोका। इस टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए। इससे युवक को सामने नहीं दिखा और उसने बाइक को उड़ा दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। बाद में कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई। कार पुरानी होते हुए भी युवक बिना नंबर के उसे चला रहा था। यह हादसा चिडोला हिम्मतनगर की ओर जाने वाले हाईवे पर मंगलवार रात को हुआ था। बाइक सवार दहेगाम तहसील के रणछोडपुरा गांव में रहने वाले जुगाजी परमार और कल्याण सोलंकी थे। दोनों पेंटिंग का काम करते थे। वे किसी साइड से काम निपटाकर लौट रहे थे। हिम्मतनगर पुलिस ने मर्सिडीज कार चालक जिनेश मुकेशभाई टोडिया (28) को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी युवक गर्लफ्रेंड के साथ एक होटल में खाना खा रहा था। लड़की नाराज होकर गियोड मंदिर चली गई और लड़का गुस्से में घर उठाकर घर को निकल पड़ा। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

36

मर्सिडीज ने पहले सड़क किनारे खड़े इसी ठेले को टक्कर मारी थी। इसके बाद बाइक सवारों को कुचला था।

आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

46

बाइक सवार जुगाजी परमार हादसे के बाद बच न सके। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

56

बाइक सवार कल्याण सोलंकी, जिसकी भी कार की टक्कर से मौत हो गई। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
 

66

बाइक सवारों को खसीटते हुए कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई थी।

Recommended Stories