एक्सीडेंट के बाद दोनों बाइक सवार खुद को संभाल नहीं पाए। मृतक सड़क के बीच में जा गिरा। वहीं, पिता-बेटी रोड के किनारे। इसी बीच वहां से ट्रक गुजरा। ट्रक ड्राइवर इससे पहले कि ब्रेक लगाता...युवक पहिये के नीचे आ गया। आगे पढ़ें-डिनर पर गर्लफ्रेंड ने फुलाया मुंह, तो गुस्से में कार लेकर घर को निकला और धड़ाधड़ 2 लोगों को उड़ा दिया