धरना में न बोलने का मौका मिलने पर भिड़े कांग्रेसी,एक-दूसरे पर चलाए लात-घूंसे, किए गाली-गलौज,वायरल हुई तस्वीरें

Published : Jan 21, 2021, 04:08 PM IST

रामगढ़ (Jharkhand)। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के नेताओं की मारपीट की तस्वीर वायरल हो रही है, जो एक दिन पहले रामगढ़ स्थित सीसीएल तोपा परियोजना कार्यालय परिसर की बताई जा रही है। जहां कांग्रेसी धरना दे रहे थे। लेकिन, धरने के दौरान बोलने का मौका न दिए जाने को लेकर दो गुट आमस में ही भिड़ गए। बताते हैं कि दो गुटों में बंटे कांग्रेसियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और गाली गलौज करते रहे।  

PREV
15
धरना में न बोलने का मौका मिलने पर भिड़े कांग्रेसी,एक-दूसरे पर चलाए लात-घूंसे, किए गाली-गलौज,वायरल हुई तस्वीरें

मजदूरों के विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेसी बुधवार को धरना दे रहे थे। बताते हैं कि धरना में संबोधन का अवसर न मिलने से गुस्सा कांग्रेस के मांडू प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सह यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह ने आपत्ति जताई, जिसे लेकर वाद-विवाद बढ़ गया। 

25

गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश को-आर्डिनेटर शांतनु मिश्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी और मांडू प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सिंह उन पर टूट पड़े, जिसके बाद प्रदर्शनकारी दो गुट में बंट गए। 

35

बताते हैं कि दोनों पक्षों से जमकर लात-घूंसों और मुक्को श्याम सिंह घायल हो गए। जिनका पुलिस ने सदर अस्पताल भेज कर प्राथमिक उपचार कराया।
 

45

मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर गाली गलौज और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करने की तहरीर दी गई है।
 

55

कांग्रेसियों में हुए इस मारपीट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर दूसरे दिन खूब वायरल हो रही है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories