दरअसल, मायूसी और बेबसी की यह तस्वीर रविवार को धनबाद से सामने आई है। जहां ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिला का तपती दुपहरी में अपने घर बंगाल के पुरूलिया जिले की तरफ जा रही थी। उसने दोनों कंधो पर अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को बिठाया हुआ था और चली जा रही थी। जब उससे किसी ने पूछा क्यों जा रही हो तो महिला ने नम आंखों से कहा-यहां रहेंगे तो भूखे मर जाएंगे, लॉकडाउन ने हमारी रोजी-रोटी छीन ली, अब इन बच्चों को क्या खिलाऊंगा और कहां रहूंगी। इसलिए इन हालतों में अपने गांव जाने का फैसला किया।