कोरोना का खौफनाक तांडव: मां की अर्थी को कंधा देने वाले 5 बेटों की मौत, 15 दिन में तबाह हो गया परिवार

रांची. पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाली कोरोना महामारी ने लाखों लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। ऐसी एक हैरान कर देने वाली दुखद घटना झारखंड के धनबाद जिले से सामने आई है। जहां इस वायरस के कहर से एक हंसता-खेलता परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया। अब तक इस फैमिली के 6 सदस्यों की  कोविड बीमारी से मौत हो चुकी। जबकि 7वें सदस्य की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। बता दें देश में अपनी तरह की यह ऐसी पहली घटना है, जिसमें कोरोना से एक परिवार के छह लोगों की जान गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2020 5:39 AM IST

15
कोरोना का खौफनाक तांडव: मां की अर्थी को कंधा देने वाले 5 बेटों की मौत, 15 दिन में तबाह हो गया परिवार

मां की अर्थी को कंधा देने वाले 5 बेटों की मौत
दरअसल, यह मामला धनबाद के कतरास इलाके का है। जहां सोमवार को इस परिवार के छठे सदस्य की मौत संक्रमण से हो हुई है। बताया जा रहा है कि 4 जुलाई को 88 वर्षीय महिला का निधन बोकारो के एक नर्सिंग होम में हुआ था। बाद में जब जांच की गई तो पता चला कि महिला कोरोना पॉजिटिव थी। इसके बाद कोरोना पीड़ित मां की अर्थी को कंधा देने वाले उसके छह बेटों में भी संक्रमण फैल गया।

25


एक सप्ताह के अंदर गूंजने लगीं मौत की चीखें
जब धनबाद स्वास्थ्य विभग ने परिवार के लोगों का सैंपल लिया तो घर के सभी सदस्य कोरोना से संक्रमण निकले। इसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां  एक बेटे की मौत रांची के रिम्स कोविड अस्पताल में हुई। वहीं कुछ दिन बाद दूसरा बेटा भी केंद्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान इस महामारी के आगे जिंदगी की जंग हार गया।

35

देखते ही देखते पूरा परिवार उजड़ गया
इस खौफनाक घटना का च्रक यहीं नहीं रुका, धनबाद के एक क्वारंटीन सेंटर में भर्ती तीसरे बेटे की भी मौत हो गई। इसके बाद हाल ही में पांच दिन पहले 16 जुलाई को चौथे बेटे का भी जमशेदपुर के कैंसर बीमारी के इलाज के दौरान निधन हो गया। परिवार का पांचवा बेटे ने रिम्स रांची में सोमवार को दम तोड़ दिया। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों की तबीयत खराब बताई जा रही है।

45

ऐसे इस परिवार तक आया कोरोना
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला पिछले महीने जून में दिल्ली से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर कतरास लौटी थी। जहां कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। पांचों बेटों ने मां को आनन-फानन में बोकारो के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

55

सुनने वालों को फट गया कलेजा
कोरोना महामारी ने इस परिवार पर मौत का ऐसा खौफनाक तांडव मचाया कि देखते ही देखते 15 दिन के अंदर यह परिवार उजड़ गया। जिस किसी ने इस दुखद घटना के बारे में सुना उसका कलेजा फट गया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos