मां की अर्थी को कंधा देने वाले 5 बेटों की मौत
दरअसल, यह मामला धनबाद के कतरास इलाके का है। जहां सोमवार को इस परिवार के छठे सदस्य की मौत संक्रमण से हो हुई है। बताया जा रहा है कि 4 जुलाई को 88 वर्षीय महिला का निधन बोकारो के एक नर्सिंग होम में हुआ था। बाद में जब जांच की गई तो पता चला कि महिला कोरोना पॉजिटिव थी। इसके बाद कोरोना पीड़ित मां की अर्थी को कंधा देने वाले उसके छह बेटों में भी संक्रमण फैल गया।