सुबह 5 बजे...न जाने किस धुन में सवार होकर जा रहे थे कि सामने नहीं दिखा यह खंभा

गोड्डा, झारखंड. यह एक्सीडेंट एक सबक है। मौजमस्ती की रफ्तार में बाइक सवार यह तक नहीं देख पाए कि सामने बिजली का खंभा है। उनकी बाइक स्पीड से खंभे से जा टकराई और तीनों की मौत हो गई। मरने वाले तीनों 25 साल की उम्र के थे। हादसा गुरुवार सुबह करीब 5 बजे सुंदर पहाड़ी चौके के पास हुआ। बाइक सवार युवकों ने हेल्मेट नहीं पहना था। उनकी बाइक खंभे से इतनी जोर से टकराई थी कि तीनों सिर के बल सड़क पर जा गिरे। उन्हें वहां से गुजर रहे किसी शख्स की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार, अगर ये युवक हेल्मेट पहने होते...तो शायद जान बच सकती थी। युवक सुंदर पहाड़ी से धमनी बाजार जा रहे थे। मृतक स्टीफन हेंब्रम, कृष्णा मुर्मू और बाबूलाल किस्कु गहरे दोस्त थे। उन्हें नहीं मालूम था कि मौत उन्हें एक साथ अपनी ओर खींचकर ले जा रही है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 4:54 AM IST
15
सुबह 5 बजे...न जाने किस धुन में सवार होकर जा रहे थे कि सामने नहीं दिखा यह खंभा
माना जा रहा है कि तीनों शराब पीये हुए थे। शायद नशे के चलते वे बाइक का संतुलन नहीं संभाल पाए और रोड किनारे खड़े बिजली के खंभे से जा टकराए।
25
डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। जब उन्हें हॉस्पिटल लाया गया, तब काफी देर हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।
35
तीनों मृतक गहरे दोस्त थे। अकसर वे एक साथ देखे जाते थे।
45
देश में ज्यादातर दुर्घटनाओं में हेल्मेट न पहने होने से मौतें होती हैं।
55
लगातार समझाइश और जागरुकता अभियान के बावजूद हेल्मेट को लेकर लोग गंभीर नहीं होते।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos