जमशेदपुर, झारखंड. इंसान के दिमाग से तेज कुछ भी नहीं चल सकता। आवश्यकता पड़ने पर इंसान किसी भी तरह की चीजें बना लेता है। यह आटा और मसाला चक्की भी कबाड़ और साइकिल की जुगाड़ से तैयार की गई है। इसे बनाया है सीमा पांडे ने। बेसिक आइडिया इन्हीं का था, बस इन्होंने अपने इंजीनियर भाई की मदद ली। यह चक्की साइकिलिंग से चलती है। यानी एक्सरसाइज करते वक्त आप गेहूं के अलावा बाकी मसाला भी पीस सकते हैं। इसमें बिजली का कोई खर्चा नहीं। यानी एक साथ दो काम। गेहूं और मसाला भी फ्री में पिस जाता है और एक्सरसाइज भी हो जाती है। इस आविष्कार के वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग पसंद कर चुके हैं। हाल में इस वीडियो को आईएएस अवनीश सरन ने अपने ट्वीट पर शेयर करते हुए लिखा कि 'गजब का आविष्कार। काम भी और कसरत भी।