पूर्वी सिंहभूम ( eastern singhbhum). झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला में स्थित चाकुलिया प्रखंड पूरे राज्य में पहाड़ पूजा के लिए फेमस है। यहां प्रत्येक साल पहाड़ पूजा धूमधाम से की जाती है लेकिन कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से नियमित रूप से पूजा की जा रही थी, लेकिन सीमित संख्या के भक्त ही इसमें शामिल होते थे। इस बार पूजा में दोबारा भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। मेला का आयोजन भी होगा। यहां के ग्रामीण अच्छी बारिश और राज्य की खुशहाली के लिए धूमधाम से पहाड़ पूजा करते हैं। प्रदेश में 6 जगहों पर पहाड़ पूजा की जाती है। 26 जून को जमीरा में पहाड़ पूजा के साथ इसकी शुरुआत को चुकी है। इसके साथ ही पहाड़ पूजा का सिलसिला शुरु हो गया है।