अन्य जगहों पर भी हो रही जोरदार तैयारी
कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा के अलावा चाकुलिया प्रखंड के जामिरा, सातनाला, गोटाशिला, खोड़ी पहाड़ी, घोटीडूबा में भी पहाड़ पूजा धूमधाम से की जाती है। इसमें से जमीरा पहाड़ पूजा 26 जून को हो चुकी है। इसमें हजारों भक्तों ने पूजा की। इस दौरान पर्वतों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारे देखने को मिली।