यह तस्वीर मप्र के भिंड जिले की है। यहां भी एक निदर्यी महिला ने दो घंटे पहले जन्मे अपने नवजात को गोद में लेने की जगह सड़क पर फेंक दिया। घटना रविवार के दिन सुबह करीब 6 बजे भिंड के डूडा गांव में देखने को मिली। जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केके गुप्ता ने बताया कि बच्चे का जन्म किसी दाई ने कराया है।