देवघर : झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में त्रिकूट पहाड़ पर हुए रोप-वे हादसे में जिंदगियां बचाने के लिए सेना का रेस्क्यू चल रहा है। आर्मी के जवान कड़ी धूप में राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। तारों के जाल के कारण जवानों को काफी परेशानियां भी आ रही हैं लेकिन सभी को बचाने की कोशिश की जा रही है। अभी भी हवा में 48 लोग फंसे हैं। ड्रोन के जरिए उन्हें खाना-पानी पहुंचाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में सेना ने हेलिकॉप्टर भी लगाया है। हालांकि पंखों के कारण थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं। सेना की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। तस्वीरों में देखिए जिंदगी बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन...