ये हैं स्टेट टॉपर छात्र...
सरकार की इस लिस्ट में मैट्रिक परीक्षा में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार कटियार और इंटर की परीक्षा में प्लस-टू एसआरएसएसआर उच्च विद्यालय सरिया, गिरिडीह के अमित कुमार इंटर स्टेट टॉपर बने हैं। अमित ने 500 में से 457 अंक हासिल किए हैं, इसके अलावा वह तीनों संकायों में ओवरऑल स्टेट टॉपर हैं। वहीं मैट्रिक परीक्षा के स्टेट टॉपर मनीष कटियार हैं, जिन्होंने 500 में से 490 अंक प्राप्त किए हैं।