पुलिस ने चारों मजदूरों की पहचान 40 साल के मिथिलेश कुमार मेहता, 30 साल के अनिल कुमार मेहता, 17 साल के नागेंद्र मेहता और 20 साल के प्रवीण मेहता के रूप में की। चारों मजदूर डूमर सोता गांव के रहने वाले थे। मृतकों में मिथिलेश और अनिल भाई हैं। जबकि मृतक नागेंद्र मेहता मिथिलेश मेहता का पुत्र है।