संकट में झारखंड सरकार...लेकिन सेल्फी खींच रहे CM हेमंत सोरोन...जानिए क्या हैं इन फोटोज के मायने

रांची. झारखंड में राजनीति में कभी भी उथल-पुथल हो सकती है। चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद सीएम की विधायकी भी रद्द हो सकती है और उन्हें सीएम पद से भी इस्तीफा देना पड़ सकता है। इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन का महागठबंधन के विधायक और मंत्रियों के साथ खिंचा गया सेल्फी खूब वायरल हो रहा है। झारखंड में सरकार संकट में है लेकिन सीएम की सेल्फी ले रहे हैं सीएम। जानिए इन फोटोज के क्या मायने है...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2022 3:18 PM IST
15
 संकट में झारखंड सरकार...लेकिन सेल्फी खींच रहे CM हेमंत सोरोन...जानिए क्या हैं इन फोटोज के मायने

दरअसल, तस्वीरों में सीएम हेमंत सोरेन महागठबंध के कई मंत्री और विधायकों के साथ खूंटी के लतरातू डैम में वोटिंग का मजा लेते दिख रहे हैं। बस हो या वोट हर जगह सेल्फी लेते दिख रहे सीएम खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित लतरातू डैम में सभी विधायक शानदार बोटिंग का भी मजा ले रहे हैं। 

25

विधायकों के लिए लजीज व्यंजनों को भी परोसने की पूरी तैयारी है। सीएम हेमंत सोरेन खुद मंत्रियों और विधायकों की खातिरदारी में लगे हैं बस हो या वोट हर जगह सीएम हेमंत सोरेन विधायक और मंत्रियों के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। सीएम आवास से शनिवार को महागठबंधन के 36 मंत्रियों और विधायकों को तीन लग्जरी बसों से खूंटी जिले के पतरातू डैम लाया गया है सभी को एक रेस्ट हाउस में रखा गया। 

35

सीएम की अन्य विधायकों और मंत्रियों के साथ सेल्फी देख लोग यह कह रहे हैं कि कहीं यह मंत्री और विधायक हेमंत सोरेन का साथ ना छोड़ दें इसलिए सब हेमंत सोरेन सभी की खातिरदारी में लगे हैं। 

45

वहीं इसी बीच राज्यपाल ने अपना फैसला चुनाव आयोग को वापस भेज दिया है। चुनाव आयोग हेमंत सोरेन की विधायकी की सदस्यता रद्द करने पर कभी भी फैसला ले सकती है। अगर सीएम की सदस्यता रद्द हुई तो उनकी विदाई की चली जाएगी सीएम की कुर्सी से भी उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा। 

55

राज्यपाल के फैसले के बाद झारखंड में सरकार तितर-बितर ना हो इसलिए सीएम खुद ही सभी मंत्री और विधायकों की आवभगत में लगे है। कई राजनीतिकार मान रहे हैं कि चुनाव आयोग के फैसले के बाद सीएम को सरकार तितर-बितर होने का डर है। उन्हें डर है कि कहीं महागठबंधन के विधायक अपना पाला ना बदल दें। इसलिए सीएम खुद महागठबंधन के मंत्री और विधायकों की आवभगत में लगे हैं और उनके साथ डैम में वोटिंग का आनंद ले रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos