वैलेंटाइन डे से पहले कपल की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, एक-दूसरे से लिपटकर लगाया मौत को गले
वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले झारखंड से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगाकर अपनी प्रेम कहानी का अंत कर दिया है।
Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2020 4:46 PM / Updated: Feb 13 2020, 05:23 PM IST
पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के पास से एक-दूसरे के कई सारे फोटो मिले हैं। जिसे देखकर लगा रहा था कि वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे।।
पुलिस ने बताया, दोनों के शव जिस हालत में मिले, उससे लगता है कि वह पटरी पर गर्दन रखकर सोए होंगे। दोनों के सिर और धड़ अलग-अलग हिस्सों में मिले हैं।।
पुलिस को दोनों के जेब से मोबाइल और आधार कार्ड भी मिले हैं। मृतकों की उम्र 20-22 साल के बीच बताई जा रही है।।
जानकारी के मुताबिक, युवक मुबंई में तो युवती बेंगलूरु में काम करती थी। दोनों एक महीने पहले अपने गांव वापस आए थे। परिजनों बताया कि दोनों ने ही अपने घर में रात का खाना खाया और फिर बाहर निकले थे। लेकिन रातभर वो घर वापस नहीं आए।