दरअसल, कैट वॉक करने वाली यह मॉडल मिस झारखंड सुरभि हैं। जिन्होंने अचानक सोमवार को कचरे के ढेर पर चलना शुरू कर दिया था। रांची के रिंग रोड से जब लोग गुजरते हैं तो यहां झिरी पड़ता है, जहां पर कचरे का अंबार इस तरह लगा हुआ कि वह एक पहाड़ जैसा दिखाई देने लगा है। आसपास से निकलने वाले लोगों को अपनी नाक बदं करनी पड़ती है। कार से जा रहे लोग को मजबूरन शीशा चढ़ाना पड़ता है