धनबाद, झारखंड. यह तस्वीर देश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली (bad health service) को दिखाती है। कोरोना संक्रमण के दौर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर होना चाहिए था, लेकिन हालत और बुरी हो चली है। ज्यादातर अस्पतालों में कोरोना मरीजों के साथ ठीक बर्ताव नहीं हो रहा। इन सबके बीच पॉजिटिव (Corona positive) निकलीं गर्भवती महिलाओं को अधिक कष्ट उठाना पड़ रहा है। यह हैं कोलहर टुंडी की रहने वालीं विजय लक्ष्मी। ये 9 महीने की गर्भवती हैं। यानी डिलीवरी कभी भी हो सकती है। उन्हें डिलीवरी के लिए एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां ऑपरेशन की तैयारियां होने लगीं। लेकिन जब मालूम चला कि विजय कोरोना पॉजिटिव हैं, तो अस्पताल ने हाथ खड़े कर लिए। इसके बाद उन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया। वहां से एसएसएलएनटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह तस्वीर रविवार की उस वक्त की है, जब विजय लक्ष्मी को अस्पताल में भर्ती हुए पूरा दिन गुजर चुका था और वे ऑपरेशन के इंतजार में बैठी रहीं। परिजन डॉक्टरों के हाथ-पैर जोड़ते रहे, लेकिन वे टालते रहे। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...