बाबा बैद्यनाथ मंदिर में PM मोदी ने की 20 मिनट पूजा, 5 पुरोहितों ने करवाया रुद्राभिषेक-देखें 7 PHOTOS

देवघर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा की। पीएम मोदी की पूजा के दौरान सभी 22 मंदिर खाली रहे। सुबह कालीन कांचा जल पूजा व सरकारी पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा पर रोक लगा दी गई थी। इस दौरान पहली बार बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण के सभी 22 मंदिरों में कोई भी व्यक्ति नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले यहां गौरी गणेश की पूजा की। इसके बाद मुख्य मंदिर में रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर देवघर बाबा मंदिर के सरदार पंडा गुलाब नंद झा विशेष रुप से मौजूद रहेंगे। 5 पंडितों का दल पीएम को मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ पूजा अर्चना की। आइए देखते हैं पीएम मोदी के पूजा की फोटो।  
 

Pawan Tiwari | Published : Jul 12, 2022 10:57 AM IST
17
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में PM मोदी ने की 20 मिनट पूजा, 5 पुरोहितों ने करवाया रुद्राभिषेक-देखें  7 PHOTOS

मंदिर से पूजा करके बाहर आते पीएम मोदी। पीएम मोदी ने विधि-विधान के साथ बाबा बैद्यानाथ का अभिषेक किया। 

27

12 ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ की पूजा करते पीएम मोदी। पीएम मोदी ने शिवलिंग में फूल माला भी चढ़ाए। 

37

मंदिर में पूजा के लिए बैठे पीएम मोदी। देवधर में बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं पीएम मोदी। 

47

पीएम मोदी ने दूध से भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग का रूद्राभिषेक किया। इस दौरान केवल 5 पुजारी गर्भगृह में मौजूद थे। 

57

पीएम मोदी ने गर्भगृह में बैठकर पूजा की। पीएम मोदी के मस्तक पर तिलक लगाते हुए मंदिर के पुजारी। पीएम मोदी के पूजा करने के 4 घंटे पहले आम लोगों के लिए मंदिर बंद कर दिया गया था। 

67

गर्भगृह में पूजा कर प्रधानमंत्री ने देश की खुशहाली मांगी। पांच पुरोहितों ने उनकी पूजा संपन्न कराई। पीएम ने भोलेनाथ पर दूध अर्पित किया। 

77

पीएम मोदी की पूजा के बाद मंदिर आम भक्तों के लिए खोला गया। मंदिर में पूजा करने के बाद वो सीधे जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos