बताते हैं कि जीवा मंगलवार शाम को सिमलिया स्थित अपने फॉर्म हाउस में घूम रही थी। इसी दौरान उसने देखा कि एक चिड़िया अचेत होकर जमीन पर गिरी। जीवा चिल्लाते हुए धोनी और साक्षी के पास गई। इसके बाद धोनी ने उस चिड़िया को उठाया और पानी पिलाया। कुछ देर बाद जब चिड़िया ने आंखें खोलीं, तो जीवा मुस्करा दी।