प्रेमी नवीन राणा ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने गी गांव के इनदाद हुसैन और मो. नोमान की मदद ली। एसपी के मुताबिक सूचना थी कि अपराधी हजारीबाग से गया जाने वाले हैं। जैसे ही तीनों आरोपी किराए के वाहन से हत्या के लिए गया जाने के लिए निकले, पुलिस ने हजारीबाग के इचाक मोड़ के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया।