घाटशिला : विभिन्न शिवालयों में तैयारी पूरी, सोमवार को होगी विशेष पूजा अर्चना एवं महाप्रसाद का वितरण
घाटशिला के विभिन्न शिवालयों की पूजा कमेटियों ने तैयारी पूरी कर ली है। घाटशिला के मुख्य शिवालय में मऊभंडार शिव मंदिर, पावड़ा गोपालपुर शिव मंदिर, ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर राज्यस्टेट, प्रखंड मुख्यालय परिसर शिव मंदिर सहित आसपास के दुर्गम पहाड़ियों के बीच काशीडांगा शिव मंदिर एवं मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र के सीधेश्वर पहाड़ी मंदिर में भक्तों का जलाभिषेक को लेकर तांता लगा रहता है। लगभग 2000 फीट ऊंचाई पर बना मुसाबनी का पहाड़ी मंदिर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है।
मऊभंडार शिव मंदिर में अंतिम सोमवार को सार्वजनिक भंडारा
मऊभंडार शिव मंदिर में प्रत्येक सोमवार को संध्या आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा एवं अंतिम सोमवार को सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया है। मंदिर में सोमवारी को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भाड़ को देखते हुए महिला पुरुष के लिए अलग अलग पंक्ति बनाने की व्यवस्था की गई है।