रांची, झारखंड. इसे कहते हैं दिमाग की बत्ती जल जाना! बिजली के बिलों को लेकर लगभग सभी प्रदेशों में एक-सी स्थिति है। बिजली के भारी-भरकम बिल देखकर लोगों के अंदर जैसे करंट-सा दौड़ जाता है। ऐसा ही कुछ रामगढ़ के 27 वर्षीय केदार प्रसाद महतो के साथ हुआ। कबाड़ की जुगाड़ (Desi Jugaad) से नई-नई चीजें बनाने के उस्ताद केदार ने मिनी हाइड्रो पॉवर प्लांट (Mini hydro power plant ) ही बना दिया। टीन-टप्पर से बनाए इस प्लांट को उन्होंने अपने सेरेंगातु गांव के सेनेगड़ा नाले में रख दिया। इससे 3 किलोवाट बिजली पैदा होने लगी। यानी इससे 25-30 बल्ब जल सकते हैं। उनका यह प्रोजेक्ट लोगों के आश्चर्य का विषय बना हुआ है। केदार ने अपने ननिहाल दुलमी ब्लॉक के बेयांग गांव में रहकर पढ़ाई-लिखाई की है। इससे पहले केदार ने 2014-15 में पवन चक्की के जरिये बिजली पैदा करने में सफलता पाई थी। बेशक आर्थिक तंगी के कारण केदार कॉलेज नहीं जा सके, लेकिन उनके आइडियाज सब पर भारी पड़ते हैं। आगे पढ़िए इसी जुगाड़ की कहानी...