शॉकिंग मर्डर: बाइक पर लड़ते हुए जा रहा था कपल, अचानक पति रुका और बड़ा-सा पत्थर उठाकर पत्नी के सिर में दे मारा

Published : Jun 09, 2020, 12:15 PM ISTUpdated : Jun 09, 2020, 12:20 PM IST

रांची, झारखंड. अपने बेटे के साथ कहीं जा रहा एक कपल बीच रास्ते में ही झगड़ पड़ा। इससे पहले कि राहगीर उन्हें अलग-अलग करते..शख्स ने बड़ा पत्थर उठाकर पत्नी के सिर में दे मारा। यह देखकर बेटे की चीख निकल पड़ी। अपनी आंखों के सामने मां को मरते देखकर बेटा कांप उठा। उसकी चीख सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तो वो भागने लगा। हालांकि उसे पकड़ लिया गया। आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। दिल दहलाने वाली यह घटना सोमवार को खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कोचबोंग में हुई। आरोपी रंजीत केशरी पत्नी रितु केशरी और 7 साल के बेटे के साथ नामकुम जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आरोपी ने एक पुलिया के पास बाइक रोकी.बेटे को नीचे उतारा और पत्नी को मारने लगा था। पढ़िए पूरा घटनाक्रम....

PREV
16
शॉकिंग मर्डर: बाइक पर लड़ते हुए जा रहा था कपल, अचानक पति रुका और बड़ा-सा पत्थर उठाकर पत्नी के सिर में दे मारा

पुलिस के अनुसार रितु केशरी दयाल नगर में रातू रोड स्थित होली चाइल्ड स्कूल में टीचर थी। वहीं, रंजीत कुछ नहीं करता था।  सोमवार सुबह करीब 11 बजे कपल अपने बेटे के साथ बाइक पर तुपुदाना रिंग रोड से नामकुम जा रहे थे। इसी दौरान यह हत्याकांड हुआ।

26

रास्तेभर कपल लड़ते जा रहे थे। इस बीच कोचबोंग स्थित एक पुलिस के पास रंजीत ने बाइक रोक दी। उसने बेटे को नीचे उतार और कपल लड़ते हुए पुलिया के नीचे चला गया। वहां, आरोपी ने बड़ा पत्थर उठाया और रितु के सिर में दे मारा।

36

मां को तड़पता देखकर बेटा चीख पड़ा। इस बीच वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। उसने भागना चाहा, लेकिन पकड़ा गया। बाद में पुलिस ने पहुंचकर उसे अरेस्ट कर लिया। महिला को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका।

46

मृतका के रितु के भाई विक्की ने बताया कि उसके जीजा के किसी महिला से संबंध हैं। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। लेकिन रंजीत उल्टा रितु के चरित्र पर शक करता था। वहीं आरोपी का कहना है कि ससुरालवाले रितु को भड़काते थे।

56

आरोपी ने बताया कि वो पत्नी को स्कूल पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान उसे लगा कि कोई उसका पीछा कर रहा है। इसलिए उसने बाइक रिंग रोड की ओर मोड़ दी। आरोपी ने कहा कि उसका साला विक्की फोन पर धमकी देता था। उधर, अपनी आंखों के सामने मां को तड़पता देखकर बेटा कांपता रहा।

66

मृतका रितु के भाई ने बताया कि रंजीत अकसर उसकी बहन से झगड़ता रहता था।

Recommended Stories