मंडी, हिमाचल प्रदेश. यह भीषण हादसा रविवार की रात पुलघराट के पास हुआ। बिहार से मंडी के लिए निकले मजदूरों की पिकअप अनियंत्रित होकर सुकेती खड्ड में जा गिरी थी। इस हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई। आगे पढ़ें-आगे पढ़ें-दीपावली पर कुछ परिवारों में खुशियों के बजाय मौत ने दी दस्तक, हर तरफ उल्लास था, इनके घर में मातम